भागलपुर : बिहार के भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में अभी कुछ दिनों पहले कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित की गई एक छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हाथापाई की थी. अब इस घटना में नया अध्याय जुड़ गया है. पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर छात्रा पर आरोप लगाया है कि उसने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी है. प्रोफेसर ने बताया कि धमकी देने के दौरान छात्रा का पति भी वहीं मौजूद था और उसने भी धमकी दी है.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News : TMBU में परीक्षक से भिड़ी महिला परीक्षार्थी, सुरक्षाकर्मी को भी जड़ा घूसा
बीच सड़क पर महिला ने दी जान से मारने की धमकी :धमकी देने की घटना के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर अमित रंजन ने महिला और उसके पति के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला तिलकामांझी थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने थाना से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. अमित ने बताया कि 25 अक्टूबर को मैं सैंडिस कंपाउंड से मैं निकला और एचडीएफसी बैंक के पास मैं अपनी बाइक के पास पहुंचा. तभी 19 अक्टूबर को जिस एलएलबी की छात्रा को एग्जाम से निष्कासित किया था. वह अपने पति के साथ वहां पहुंच गई.
"छात्रा और उसके पति ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुमने मुझे निष्कासित कर मेरा जीवन बर्बाद किया है, तो तुमको हम ऐसे नहीं छोड़ेंगे. उसके बाद उसने फिर मेरे साथ मारपीट की और मुझे थप्पड़ मारा. इस पर उसके पति ने कहा कि यह ऐसे नहीं मानेगा. इसने तुम्हे परीक्षा से निष्कासित किया है. इसे दुनिया से निष्कासित करना पड़ेगा."- अमित रंजन, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीएमबीयू
प्रोफेसर ने दर्ज कराई प्राथमिकी : अमित रंजन ने कहा कि इस घटना से मैं काफी भयभीत हूं. मैंने थाना प्रभारी से बात की और उन्हें तत्काल एक आवेदन दिया. मैंने मांग किया है कि मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए और धमकी देने वाली छात्रा और उसके पति पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. जान मारने की धमकी मिलने के बाद से मैं काफी भयभीत हूं और ऐसी स्थिति में काम करना हम शिक्षकों के लिए मुश्किल होगा.
क्या है मामला : मालूम हो कि 19 अक्टूबर को भागलपुर के तिलकामांझी यूनिवर्सिटी में लॉ थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कदाचार करने से मना करने पर आरोपी छात्रा असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हाथापाई करने लगी थी. इस दौरान वहां के अन्य कर्मी व सुरक्षा गार्ड से भी महिला भिड़ गई थी. इस घटना वीडियो भी वायरल हुआ था. मारपीट के दौरान महिला ने असिस्टेंट प्रोफेसर का कपड़ा भी फाड़ दिया था.