भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में आबकारी विभाग शराब कारोबारियों के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी आभियान चला रहा (Excise department raid in Barari) है. रविवार को बरारी थाना क्षेत्र अंर्तगत पासीटोला में अबकारी विभाग छापेमारी आभियान चलाना उस वक्त मंहगा पड़ गया जहां छापेमारी के दौरान मुहल्ले की महिलाओं और अबकारी विभाग के अधिकारीयों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. जिसमें कई लोग घायल भी हुए.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस पर हमला, शराब मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी टीम
आबकारी विभाग का छापाः मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आबकारी की टीम पासीटोला इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची थी. जहां स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया. तभी विभागीय आधिकारी और महिलाओं के बीच बहस होने लगी. स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. मुहल्ले के लोग एकत्रित होकर छापेमारी के लिए आए अधिकारियों से भिड़ गये. इस झड़प में कुछ महिलाएं और तीन महिला कांस्टेबल घायल हो गयीं.
बदतमीजी का आरोपः पासीटोला की महिलाओं ने छापेमारी के लिए आए अधिकारियों पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि उनके इलाके में कई बार इस तरह का आभियान चलाया गया है, जिसका वे लोग समर्थन करते हैं. आज आए अधिकारियों ने छापेमारी से पूर्व महिलाओं से बदतमीजी की जिसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी डंडे से महिलाओं की पिटाई शुरू कर दिया. तभी पुरा मुहल्ला अक्रोशित होकर उनपर टूट पड़ा.
डीएम आवास का घेराव: इस छापेमारी अभियान से पासीटोला के लोग इतने अक्रोशित थे की उन्होंने जिलाधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. छापेमारी करने आए अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलते ही डीएसपी सदर अजय कुमार चौधरी के निर्देश पर सीआईएटी और वज्र दल की टीम फौरन मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. उग्र लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और बरारी थाने का घेराव करने पहुंच गए. कुछ देर पश्चात मामला शांत हुआ.
"हमारे इलाके में कई बार इस तरह का आभियान चलाया गया है, जिसका हमलोगों ने समर्थन किया है. आज आए अधिकारियों ने छापेमारी से पूर्व महिलाओं से बदतमीजी की जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने लाठी डंडे से महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी"- स्थानीय