भागलपुर: शहर के शीतला माता रोड स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में नेपाली गीत गोष्ठी संस्थान द्वारा अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग पत्र का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, प्रोफेसर प्रेम प्रभाकर, शतदल मंजली हीरा प्रसाद हरेंद्र, बृजेश कुमार शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर अपने-अपने वक्तव्य रखे. कार्यक्रम में नगर विधायक अजीत शर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि अंगिका भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कराने का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे. इसके अलावा अपने स्तर से हर प्रकार का प्रयास करेंगे.
भाषा के प्रचार के लिये 20 हजार पर्चे छपवाये गये हैं
नेपाली गीत गोष्ठी साहित्य सांस्कृतिक मंच के उपाध्यक्ष बृजेश साह ने बताया कि अंगिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने और अंगिका को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से 20 हजार पर्चे छपवाये गये हैं. अंगिका भाषा के प्रचार के लिये ये पर्चियां अंग क्षेत्र के हर घर में बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह अंगिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर बिहार विधानसभा में ये मुद्दा उठाएंगे. हम सभी लोगों को भी इसके लिये लगातार प्रयासरत रहना चाहिये.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
बता दें कि अंगिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग भागलपुर में तेज हो गई है. इसे लेकर लोगों को कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेपाली गीत गोष्टी संस्थान द्वारा हाजिया कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था.