भागलपुर: जिले के बरारी थाना क्षेत्र स्थित उद्योग विभाग का कार्यालय परिसर अतिक्रमण का शिकार है. यहां काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी को परेशानी हो रही है. कार्यालय परिसर में मोहल्ले के लोगों ने अतिक्रमण कर झोपड़ी बना लिया है और मवेशी का पालन कर रहे हैं. यही नहीं कार्यालय परिसर होकर मोहल्ले के निवासी आवागमन करते हैं. इस कारण कार्यालय परिसर में हमेशा शोरगुल सा माहौल रहता है.
जानकारी के अनुसार मोहल्ले के बच्चे कार्यालय परिसर में खेलकूद करते हैं. इस कारण यहां काम कराने के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रहा है, जबकि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक द्वारा कई बार जिला प्रशासन से पत्राचार भी किया गया. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर सिर्फ मापी कराई गई, आगे की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: बदहाल स्थिति में बिहार की सबसे धनी 'दरभंगा गोशाला'
उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि अतिक्रमण के कारण काम में परेशानी हो रही है. लोगों ने अतिक्रमण कर मवेशी पालन शुरू कर दिया है. यही नहीं मोहल्ले के लोग कार्यालय परिसर से ही आवागमन करते हैं. इस कारण शोरगुल होता है, जिससे काम करने में परेशानी हो रही है.