ETV Bharat / state

भागलपुर में ईद पर दिखा खुबसुरत नजारा, आप भी करेंगें इसकी तारीफ

दूसरे धर्म के लोग भी ईद की बधाई देने पहुंचे. नमाज पढ़ने के बाद रोजेदारों ने गरीबों को दान दिया. रोजेदारों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

भागलपुर में ईद की धूम
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 5:56 AM IST

भागलपुर: नाथनगर के शहरी व ग्रामीण इलाकों मे बुधवार को ईद-उल-फितर (ईद) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मस्जिदों व ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.

मस्जिदों व ईदगाह में जुटे लोग

ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए गले लगे. इस दौरान दूसरे धर्म के लोग भी ईद की बधाई देने पहुंचे. नमाज पढ़ने के बाद रोजेदारों ने गरीबों को दान दिया. रोजेदारों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

मुल्क की सलामती और अमन-चैन की मांगी दुआ
चंपानगर स्थित सीटीएस कर्णगढ़ ईदगाह मैदान में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. सुबह साढ़े सात बजे करीब 30 अकीदतमंदों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी. ईदगाह मैदान में चंपानगर ईदगाह कमेटी के मौलाना अंसार ने नमाज अदा कराई.

bhagalpur eid
नमाज अदा करवाते मौलाना अंसार
उन्होंने अल्लाह से बंदों पर रहम रखने व लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने की बात कही. ईद की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिए है. देश में अमन और शांति की दुआ करते हुए कहा कि देश की शांति में दखल देने वालों को अल्लाह कड़ी से कड़ी सजा फरमाए. ईद आपसी भाईचारे का संदेश देता है.

विधायक अजीत शर्मा ने दी मुबारकबाद
वही सुबह 8 बजे नाथनगर जामा मस्जिद, चंपानगर जामा मस्जिद, कजरैली,भतोड़िया, सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल भाईचारा का संदेश दिया. नाथनगर सीटीएस मैदान मे नगर विधायक अजीत शर्मा, उपमहापौर राजेश वर्मा पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
इसके अलावे पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव,राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतीनाथ यादव, सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी एसपी एस के सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, इंस्पेक्टर मो जनिफऊद्दिन, बीडीओ राकेश कुमार, अय्याज अंसारी, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, जियाउर रहमान,नीलम देवी, इबरार अंसारी,अलीम अंसारी, तबरेज रहमानी, अशोक राय सहित अन्य ने लोगों को ईद की बधाई व मुबारकबाद दी. वही त्योहार मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से कर्णगढ ईदगाह मैदान सहित नाथनगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

bhagalpur eid
पुलिस अधिकारी

ईदगाह मैदान पहुंचने में हुई परेशानी
सीटीएस रोड मे हो रहे नाले निर्माण के कारण नाले का पानी बह रहा है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सीटीएस के कर्णगढ ईदगाह मैदान मे नामाज पढ़ने को जाने वाले नामाजीयो को नाले के गंदे पानी से गुजरना पड़ा. ईदगाह मैदान मे ईद की नमाज में होने वाली भीड़ के मध्यनजर जिला प्रशासन व नगर निगम से कई बार सीटीएस रोड की साफ सफाई की गुहार लगाई गई. नाले के पानी का समाधान करने की मांग की गई. मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला.

भागलपुर: नाथनगर के शहरी व ग्रामीण इलाकों मे बुधवार को ईद-उल-फितर (ईद) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मस्जिदों व ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.

मस्जिदों व ईदगाह में जुटे लोग

ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए गले लगे. इस दौरान दूसरे धर्म के लोग भी ईद की बधाई देने पहुंचे. नमाज पढ़ने के बाद रोजेदारों ने गरीबों को दान दिया. रोजेदारों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

मुल्क की सलामती और अमन-चैन की मांगी दुआ
चंपानगर स्थित सीटीएस कर्णगढ़ ईदगाह मैदान में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. सुबह साढ़े सात बजे करीब 30 अकीदतमंदों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी. ईदगाह मैदान में चंपानगर ईदगाह कमेटी के मौलाना अंसार ने नमाज अदा कराई.

bhagalpur eid
नमाज अदा करवाते मौलाना अंसार
उन्होंने अल्लाह से बंदों पर रहम रखने व लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने की बात कही. ईद की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिए है. देश में अमन और शांति की दुआ करते हुए कहा कि देश की शांति में दखल देने वालों को अल्लाह कड़ी से कड़ी सजा फरमाए. ईद आपसी भाईचारे का संदेश देता है.

विधायक अजीत शर्मा ने दी मुबारकबाद
वही सुबह 8 बजे नाथनगर जामा मस्जिद, चंपानगर जामा मस्जिद, कजरैली,भतोड़िया, सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल भाईचारा का संदेश दिया. नाथनगर सीटीएस मैदान मे नगर विधायक अजीत शर्मा, उपमहापौर राजेश वर्मा पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
इसके अलावे पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव,राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतीनाथ यादव, सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी एसपी एस के सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, इंस्पेक्टर मो जनिफऊद्दिन, बीडीओ राकेश कुमार, अय्याज अंसारी, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, जियाउर रहमान,नीलम देवी, इबरार अंसारी,अलीम अंसारी, तबरेज रहमानी, अशोक राय सहित अन्य ने लोगों को ईद की बधाई व मुबारकबाद दी. वही त्योहार मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से कर्णगढ ईदगाह मैदान सहित नाथनगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

bhagalpur eid
पुलिस अधिकारी

ईदगाह मैदान पहुंचने में हुई परेशानी
सीटीएस रोड मे हो रहे नाले निर्माण के कारण नाले का पानी बह रहा है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सीटीएस के कर्णगढ ईदगाह मैदान मे नामाज पढ़ने को जाने वाले नामाजीयो को नाले के गंदे पानी से गुजरना पड़ा. ईदगाह मैदान मे ईद की नमाज में होने वाली भीड़ के मध्यनजर जिला प्रशासन व नगर निगम से कई बार सीटीएस रोड की साफ सफाई की गुहार लगाई गई. नाले के पानी का समाधान करने की मांग की गई. मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला.

Intro:भागलपुर । नाथनगर के शहरी व ग्रामिण इलाकों मे बुधवार को ईद-उल-फितर (ईद) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मसजिदों व ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और अमन-चैन की की दुआ मांगी। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए गले लगाया। इस दौरान दूसरे धर्म के लोग भी ईद की बधाई देते हुए नजर आये ।इलाके के विभिन्न मसजिदों व ईदगाह में लोगों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। नमाज पढ़ने के बाद रोजेदारों ने गरीबों को दान दिया गया। रोजेदारों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ।खासकर चंपानगर के सीटीएस कर्णगढ ईदगाह मैदान मे नामाज को ले सबसे ज्यादा भीड़ रही ।यहां सुबह साढ़े सात बजे करीब 30 अकीदतमंदों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी। कर्णगढ ईदगाह मैदान मे चंपानगर ईदगाह कमेटी के मौलाना अंसार साहब ने नमाज अदा कराई। उन्होंने अल्लाह से बंदों पर रहम रखने व लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने को कहा। ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिये है ।लोग आपस मे लडाई नहीं ब्लकि मिल्लत से जिंदगी गुजारे ।उन्होंने देश मे अमन व शांती की दुआ करते हुए कहा कि देश की शांती मे दखल देने वालों को अल्लाह कड़ी से कड़ी सजा फरमाये ।अल्लाह सभी को शांती व तरक्की फरमाए ।ईद आपसी भाईचारे का संदेश देता है। आपसी मतभेद को भुलाकर अपने परिवार व पड़ोसियों के गम को दूर करना ही ईद है। वहीं सुबह 8 बजे नाथनगर जामा मस्जिद, चंपानगर जामा मस्जिद,कजरैली ,भतोड़िया, सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल भाईचारा का संदेश दिया। नाथनगर सीटीएस मैदान मे नगर विधायक अजीत शर्मा ,उपमहापौर राजेश वर्मा पहुंचे। उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावे पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव,राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतीनाथ यादव, सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद , सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी एसपी एस के सरोज,सिटी डीएसपी राजवंश सिंह,इंस्पेक्टर मो जनिफऊद्दिन,बीडीओ राकेश कुमार,अय्याज अंसारी,भवेश यादव,देवाशीष बनर्जी,जियाउर रहमान,नीलम देवी,इबरार अंसारी,अलीम अंसारी,तबरेज रहमानी,अशोक राय सहित अन्य ने लोगों को ईद की बधाई व मुबारकबाद दी।वहीं त्योहार मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से कर्णगढ ईदगाह मैदान सहित नाथनगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी ।




सीटीएस रोड मे हो रहे नाले निर्माण की वजह से करीब पांच दिनो से सीटीएस रोड मे नाले का पानी बह रहा है ।इससे राहगीरों के साथ साथ बुधवार को नामजियो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा ।बीच रोड मे नाले की पानी बहने के कारण सीटीएस के कर्णगढ ईदगाह मैदान मे नामाज पढ़ने को जाने वाले नामाजीयो को नाले के गंदे पानी से गुजरना पड़ा ।ईदगाह कमिटी के महासचिव तबरेज अंसारी व सदस्य जुम्मन अंसारी,नूर आलम,साबीर अंसारी,मेराज आलम,मो बबलू,मो अफरोज,मो जहांगीर आदी ने बताया कि ईदगाह मैदान मे ईद की नामाज को ले उमड़नेवाले नामाजी को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर निगम से कई बार सीटीएस रोड की साफ सफाई व बह रहे नाले के पानी का समाधान करने की मांग की गई ।मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला कि ईद तक सीटीएस रोड की साफ सफाई करा ली जायेगी ।इस लापरवाही की वजह से बुधवार को उक्त रास्ते से ईद की नामाज पढ़ने के लिये ईदगाह मैदान आने वाले हजारों नामाजीयो को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा ।जो काफी निंदनीय है ।Body:नाथनगर सीटीएस मैदान मे नगर विधायक अजीत शर्मा ,उपमहापौर राजेश वर्मा पहुंचे। उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।Conclusion:वही सीटीएस रोड मे जमे नाले की पानी से नामाजीयो को हुई परेसानी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.