भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एक शराबी ने खुद को चिराग का आदमी बताया. शराब के नशें में टूल बार बार चिराग-चिराग नाम ले रहा था. बोल रहा था कि मैं चिराग का आदमी हूं, कोई मुझे छुड़वा दो. आगे से गलती नहीं करूंगा. यह मेरी आखिरी गलती है. आगे से शराब नहीं पिउंगा. होली में भी हाथ नहीं लगाउंगा. मुझे छुड़वा दो मैं चिराग का आदमी हूं. मामला जिले के नवगछिया का है, जहां शराबी को अनुमंडल अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया था.
यह भी पढ़ेंः Araria News: अररिया में 15KG गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर धराए, एसएसबी जवानों ने खदेड़कर पकड़ा
चिराग का आदमी हूंः बिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) है इसका उदाहरण लगातार देखने को मिल रहा है. एक ओर सीएम शराबबंदी की सराहना कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ लोग आए दिन किसी न किसी तरह शराब पीकर हंगामा करते रहते हैं. भागलपुर के नवगछिया में शराबी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह खुद को चिराग का आदमी बता रहा है. वह बार बार कह रहा है कि शराब पीने की उसकी यह आखिरी गलती है, इसके बाद वह शराब को हाथ भी नहीं लगाएगा. कोई उसे छड़वा दे.
माफ कर दीजिए, हमको छुड़वा दीजिएः नवगछिया पुलिस ने तेतरी गांव शराबी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नवीन सिंह के रूप में हुई है. जिसे कोरोना जांच करवाने के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. शराबी ने संवाददाता से कहा कि कहा कि वह चिराग का आदमी है इस बार गलती हो गई है. माफ कर दीजिए, हमको छुड़वा दीजिए. शराब कहां से लाया यह पूछने पर कहा कि कहीं भी मिल जाता है. हम बाहर नहीं पी रहे थे हम घर में पी रहे थे फिर भी पुलिस ने पकड़ लिया.
आखरी गलती है हम को छोड़वा दीजिएः होली में कोई व्यवस्था नहीं है. पहली और आखरी गलती है हम को छोड़वा दीजिए. फालतू में पकड़ लिया है. सब जगह दारू मिल रहा है. हमको छुड़वा दीजिए. लगातार इस तरह की बातें कैमरा पर शराबी कह रहा था. पुलिस के साथ अस्पताल जा रहे शराबी ने संवाददाता को भी सेटिंग कर लेने की बात कही. कहा कि आप लोग सेटिंग कर लीजिए हमको छुड़वा दीजिए. हम चिराग के आदमी हैं.
"हमें सूचना मिली थी कि एक शराबी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहा है. पुलिस जाकर उसे गिरफ्तार कर थाने लाई. आरोपी की पहचान नवीन सिंह पिता कार्तिक प्रसाद सिंह, तेतरी गांव के रूप में हुई है. शराब पीकर हंगामा कर रहा था. मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जा रहा है." -भारतभूषण, थाना अध्यक्ष, नवगछिया