ETV Bharat / state

भागलपुर में शराबबंदी की खुली पोल: इशाकचक थाना के बाहर शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा - भागलपुर में शराबी का हंगामा

भागलपुर में शराबी के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है. इशाकचक थाने के बाहर शराबी काफी देरतक हंगामा करता रहा. पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 5:52 PM IST

भागलपुर: बिहार में पिछले छह सालों से अधिक समय से शराबबंदी लागू है. कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराबबंदी की धज्जियां उड़ाती तस्वीर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला भागलपुर जिला के इशाकचक थाना क्षेत्र का है, जहां एक शराबी पुलिस के सामने काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा.

ये भी पढ़ें- सीवान में बीच राेड पर पुलिसवालाें के सामने शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, काबू करने में छूटे पसीने

शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा: बताया जाता है एक शराबी यूनियन बैंक शीतला स्थान के पास सड़क के किनारे बेसुध गिरा पड़ा था. उसी स्थान से इसाकचक थाना के द्वारा उसे उठाकर लाया गया था. उक्त शराबी की पहचान टिंकू मंडल, पिता विशु मंडल के रूप में हुई, जो जरलाही का रहने वाला है.

थाना के आगे शराब का ड्रामा: उक्त शराबी के द्वारा बताया गया की शराब अलीगंज से पीकर आ रहा था और शराब का इतना ज्यादा सेवन किया था की इशाकचक थाना में लाया गया और शराबी थाना परिसर से निकल कर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. इस पूरे मामले में बताया जाता है की एक राहगीर के द्वारा मोजाहिदपुर थाना को इसकी सूचना फोन से दिया गया था.

पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार: जिसके बाद गश्ती गाड़ी आकर उस शराबी को अपने थाना छेत्र से हटाकर इशाकचक थाना क्षेत्र की तरफ कर दिया गया और राहगीर को बताया की यह एरिया इसाकचक थाना का है. आप वहां फोन लगाकर सूचना दे दें. राहगीर के द्वारा इशाकचक थाना को इसकी सूचना दी गई और इशकचक थाना के अधिकारी और कर्मियों द्वारा शराबी को लाया गया. थाना आने के बाद शराबी ने काफी देर तक ड्रामा किया.

भागलपुर: बिहार में पिछले छह सालों से अधिक समय से शराबबंदी लागू है. कानून लागू होने के बाद भी लगातार शराबबंदी की धज्जियां उड़ाती तस्वीर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला भागलपुर जिला के इशाकचक थाना क्षेत्र का है, जहां एक शराबी पुलिस के सामने काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा.

ये भी पढ़ें- सीवान में बीच राेड पर पुलिसवालाें के सामने शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, काबू करने में छूटे पसीने

शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा: बताया जाता है एक शराबी यूनियन बैंक शीतला स्थान के पास सड़क के किनारे बेसुध गिरा पड़ा था. उसी स्थान से इसाकचक थाना के द्वारा उसे उठाकर लाया गया था. उक्त शराबी की पहचान टिंकू मंडल, पिता विशु मंडल के रूप में हुई, जो जरलाही का रहने वाला है.

थाना के आगे शराब का ड्रामा: उक्त शराबी के द्वारा बताया गया की शराब अलीगंज से पीकर आ रहा था और शराब का इतना ज्यादा सेवन किया था की इशाकचक थाना में लाया गया और शराबी थाना परिसर से निकल कर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. इस पूरे मामले में बताया जाता है की एक राहगीर के द्वारा मोजाहिदपुर थाना को इसकी सूचना फोन से दिया गया था.

पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार: जिसके बाद गश्ती गाड़ी आकर उस शराबी को अपने थाना छेत्र से हटाकर इशाकचक थाना क्षेत्र की तरफ कर दिया गया और राहगीर को बताया की यह एरिया इसाकचक थाना का है. आप वहां फोन लगाकर सूचना दे दें. राहगीर के द्वारा इशाकचक थाना को इसकी सूचना दी गई और इशकचक थाना के अधिकारी और कर्मियों द्वारा शराबी को लाया गया. थाना आने के बाद शराबी ने काफी देर तक ड्रामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.