भागलपुर (नवगछिया): जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 पर बस स्टैंड के पास पिकअप वैन और जुगाड़ गाड़ी की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें जुगाड़ गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - सारण: परीक्षा देने जा रही नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, पति की हालत नाजुक
घायल की पहचान छत्तीसनगर निवासी थाना पसराहा जिला खगड़िया के 30 वर्षीय निरंजन साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्णिया की तरफ से तेज रफ्तार में पिकअप वैन आ रही थी. इस दौरान जुगाड़ गाड़ी विपरीत दिशा से छत्तीसनगर से गेहूं लादकर आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आपस में भिड़ गए. जिसमें जुगाड़ गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
दोनों वाहनों में टक्कर होने के कारण पिकअप पर लदा दूध सड़क पर बह गया. वहीं, जुगाड़ गाड़ी पर लदा गेहूं का बोरा भी फटकर रोड पर बिखर गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भर्ती करवाया.
घायल चालक की स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. इस दौरान मौके पर पहुंचे नवगछिया थाना अध्यक्ष भारतभूषण ने बताया कि पिकअप वाहन और जुगाड़ गाड़ी को हमने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पिकअप वाहन मालिक को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें - श्राद्ध कर्म की सामग्री लेने गए युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन