भागलपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया सड़क पर हैं. ताकि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके. डीएम और एसपी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया भीड़भाड़ वाले और व्यस्ततम इलाकों में निरीक्षण करने निकले. इस दौरान बिना वजह के बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया. डीएम ने कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया. वहां लोगों से जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए पाबंदी को अनुपालन करने की अपील की.
पढ़ें: कोरोना संकट के बीच बिहार में ऑटो का किराया तय, फटाफट देख लीजिए नई दरें
जिलाधिकारी और एसएसपी ने भागलपुर के डीएन सिंह रोड, एमपी द्विवेदी रोड, सुजागंज बाजार , वैरायटी चौक ,घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक ,जीरो माइल चौक होते हुए कहलगांव-पीरपैंती में भीड़भाड़ वाले इलाके का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन के बाद ब्लड की कमी से रो रहा बिहार, कोरोना की वजह से नहीं हो रहा रक्तदान
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी हैं. लेकिन सुबह के समय खरीद करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है और इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का डर लगा बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा कि लोग शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए बाजार में आवश्यक सामग्री की खरीद करें, बिना वजह घर से बाहर ना निकले.