भागलपुर: जिले में किसानों की समस्या और उनके लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं को दूर करने के बारे में जानकारी दी.
लाभुक किसानों के बीच कार्ड का होगा वितरण
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से 12 फरवरी से 27 फरवरी तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण और उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा.
बिना गारंटी लोन देने की योजना
इसके अलावा जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के 1 लाख 66 हजार 30 लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. अब उनके सर्वांगीण विकास के लिए केसीसी का भी लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही डीएम ने कहा कि किसानों को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये तक का लोन इस योजना के तहत दिया जाएगा और समय पर लोन चुकता करने पर किसानों को 3 लाख रुपये तक का भी लोन दिया जाएगा.