भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिले में डीएम प्रणव कुमार ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बरारी स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय विद्यूत नगर में बने मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. डीएम प्रणव कुमार अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे थे.
इस मौके पर डीएम ने जनता से वोट करने की अपील की. वहीं, सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने की बात कही.
"लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर आना चाहिए. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के समय में मतदान को लेकर गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. इसलिए मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य का निर्वहन करें."- प्रणव कुमार, डीएम, भागलपुर
बूथों पर समुचित व्यवस्था
बता दें कि मतदान को लेकर केंद्रों पर सारी व्यवस्था की गई है. दिव्यांग वोटरों को लिए अलग मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां पर पीने का पानी सहित कुर्सी और पंडाल की समुचित व्यवस्था की गई है.