ETV Bharat / state

Dengue In Bhagalpur: डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा, अस्पाताल निरीक्षण में गंदगी को देखकर भड़के डीएम - जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

भागलपुर में डेंगू का कहर जारी है. रोजाना नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को डीएम ने मायागंज और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां गंदगी को लेकर भड़क गये. अस्पताल प्रबंधक को शोकॉज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 6:10 PM IST

भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डेंगू डराने लगा है. भागलपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ. इसके बावजूद अस्पताल में गंदगी और अव्यस्था का आलम है. इसको देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मायागंज और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में गंदगी मिली और सफाई व्यवस्था नदारद दिखी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से शोकॉज किया.

ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: बिहार में मिले डेंगू के 215 नए मामले, मरीजों की संख्या 1 हजार के पार

भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लगातार भागलपुर जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. मायागंज अस्पताल में निरक्षण के दौरान मायागंज एवं सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं बेड की व्यवस्था में कमी पाई गई है. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक एवं अस्पताल के मैनेजर को स्पष्टीकरण मांगा गया है.

मायागंज अस्पताल में बढ़ेगी बेडों की संख्या: वहीं उन्होंने बताया कि लगातार अस्पताल में बेडों की भी कमी है. जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन के सहयोग से नवगछिया अनुमंडल एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पताल से बेड मंगवा कर मायागंज अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

"भागलपुर में रोज डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. मायागंज का फैब्रिकेटेड वार्ड फूल हो चुका है. आईसीयू में लगे कुछ स्पेशल बेड को भी डेंगू के मरीज के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है. गंदगी को लेकर अस्पताल प्रबंधक को शोकॉज किया गया है." -सुब्रत कुमार सेन, डीएम

स्पेशल फैब्रिकेटेड वार्ड फुल: बता दें कि मायागंज में स्पेशल फैब्रिकेटेड वार्ड बनाया गया था. जिसमें 100 बेडों को डीएम ने शुरू करवाया था. लगातार डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद फैब्रिकेटेड वार्ड फुल हो चुका है. वहीं आईसीयू में लगे कुछ स्पेशल बेड को भी डेंगू के मरीज के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि भागलपुर के पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी भी डेंगू के शिकार हो रहे हैं. करीब 30 से 40 पुलिस कर्मी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. वही रंगरा प्रखंड के बीडीओ भी डेंगू की शिकार हो चुकी हैं.

भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डेंगू डराने लगा है. भागलपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ. इसके बावजूद अस्पताल में गंदगी और अव्यस्था का आलम है. इसको देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मायागंज और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में गंदगी मिली और सफाई व्यवस्था नदारद दिखी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से शोकॉज किया.

ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: बिहार में मिले डेंगू के 215 नए मामले, मरीजों की संख्या 1 हजार के पार

भागलपुर में डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लगातार भागलपुर जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. मायागंज अस्पताल में निरक्षण के दौरान मायागंज एवं सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं बेड की व्यवस्था में कमी पाई गई है. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक एवं अस्पताल के मैनेजर को स्पष्टीकरण मांगा गया है.

मायागंज अस्पताल में बढ़ेगी बेडों की संख्या: वहीं उन्होंने बताया कि लगातार अस्पताल में बेडों की भी कमी है. जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन के सहयोग से नवगछिया अनुमंडल एवं कहलगांव अनुमंडल अस्पताल से बेड मंगवा कर मायागंज अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

"भागलपुर में रोज डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. मायागंज का फैब्रिकेटेड वार्ड फूल हो चुका है. आईसीयू में लगे कुछ स्पेशल बेड को भी डेंगू के मरीज के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है. गंदगी को लेकर अस्पताल प्रबंधक को शोकॉज किया गया है." -सुब्रत कुमार सेन, डीएम

स्पेशल फैब्रिकेटेड वार्ड फुल: बता दें कि मायागंज में स्पेशल फैब्रिकेटेड वार्ड बनाया गया था. जिसमें 100 बेडों को डीएम ने शुरू करवाया था. लगातार डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद फैब्रिकेटेड वार्ड फुल हो चुका है. वहीं आईसीयू में लगे कुछ स्पेशल बेड को भी डेंगू के मरीज के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि भागलपुर के पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी भी डेंगू के शिकार हो रहे हैं. करीब 30 से 40 पुलिस कर्मी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. वही रंगरा प्रखंड के बीडीओ भी डेंगू की शिकार हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.