ETV Bharat / state

भागलपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने किया हंगामा, DM प्रणव कुमार ने लिया जायजा - Bhagalpur

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने पर प्रवासियों ने सरकार के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध जताया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार हो रहे हंगामे की सूचना के बाद डीएम प्रणव कुमार ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:03 PM IST

भागलपुर: जिले के सनहौला प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर अमडंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार हो रहे हंगामे बाद डीएम प्रणव कुमार जिले के नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित इंटरस्तरीय मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. डीएम ने सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को खाना-खाते देखकर सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली. जिस पर सभी लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया.

Quarantine Center at bhagalpur
हंगामा करते प्रवासी

'घर से खाना मंगवाने पर मजबूर हैं प्रवासी'
सनहौला प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी जितेंद्र कुमार मंडल का आरोप था कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने घर से खाना मंगवाने को मजदूर हैं.

देखें रिपोर्ट

क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीएम ने लिया जायजा
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जा रहा है. आज नाथनगर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से बातचीत करते हैं और लोगों से जानकारी लेते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. यदि इस तरह की कहीं कोई शिकायत मिलती है तो वहां मौजूद अधिकारी को उसे दुरुस्त करने के निर्देश देते हैं.

भागलपुर: जिले के सनहौला प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर अमडंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार हो रहे हंगामे बाद डीएम प्रणव कुमार जिले के नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित इंटरस्तरीय मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. डीएम ने सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को खाना-खाते देखकर सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली. जिस पर सभी लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया.

Quarantine Center at bhagalpur
हंगामा करते प्रवासी

'घर से खाना मंगवाने पर मजबूर हैं प्रवासी'
सनहौला प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी जितेंद्र कुमार मंडल का आरोप था कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने घर से खाना मंगवाने को मजदूर हैं.

देखें रिपोर्ट

क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीएम ने लिया जायजा
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जा रहा है. आज नाथनगर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से बातचीत करते हैं और लोगों से जानकारी लेते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. यदि इस तरह की कहीं कोई शिकायत मिलती है तो वहां मौजूद अधिकारी को उसे दुरुस्त करने के निर्देश देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.