ETV Bharat / state

भागलपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक - बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे

बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच डीएम ने राजनीतिक दलों के नुमाइंदे के साथ अहम बैठक की.

विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:25 PM IST

भागलपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसको लेकर डीएम प्रणव कुमार अपने कार्यालय परिसर में सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के साथ शनिवार शाम बैठक की. बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचित अधिकारी और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दल के लोगों से जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की.

assembly elections
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक

चुनाव को लेकर की गई बैठक
बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. खासकर बाढ़ और गंगा के कटाव में कई मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस वजह से इस बार उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही साथ एक हजार के करीब नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है. बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि सहायक मतदान केंद्र को ज्यादा दूर नहीं बनाया जाए. साथ ही कई राजनीतिक दलों ने सेंसिटिव और सुपर सेंसिटिव बूथों को लेकर सुझाव दिया. जिसे प्रशासनिक अधिकारी ने नोट डाउन किया और उस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में एडीएम राजेश झा, जिला निर्वाचन अधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी, डीसीएलआर, अंचल अधिकारी सहित भाजपा, कांग्रेस, राजद, जनता दल यू, लोजपा, रालोसपा, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

भागलपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसको लेकर डीएम प्रणव कुमार अपने कार्यालय परिसर में सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के साथ शनिवार शाम बैठक की. बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचित अधिकारी और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दल के लोगों से जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की.

assembly elections
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक

चुनाव को लेकर की गई बैठक
बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. खासकर बाढ़ और गंगा के कटाव में कई मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस वजह से इस बार उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही साथ एक हजार के करीब नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है. बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि सहायक मतदान केंद्र को ज्यादा दूर नहीं बनाया जाए. साथ ही कई राजनीतिक दलों ने सेंसिटिव और सुपर सेंसिटिव बूथों को लेकर सुझाव दिया. जिसे प्रशासनिक अधिकारी ने नोट डाउन किया और उस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में एडीएम राजेश झा, जिला निर्वाचन अधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी, डीसीएलआर, अंचल अधिकारी सहित भाजपा, कांग्रेस, राजद, जनता दल यू, लोजपा, रालोसपा, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.