भागलपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसको लेकर डीएम प्रणव कुमार अपने कार्यालय परिसर में सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के साथ शनिवार शाम बैठक की. बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचित अधिकारी और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दल के लोगों से जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की.
चुनाव को लेकर की गई बैठक
बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. खासकर बाढ़ और गंगा के कटाव में कई मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिस वजह से इस बार उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही साथ एक हजार के करीब नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है. बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि सहायक मतदान केंद्र को ज्यादा दूर नहीं बनाया जाए. साथ ही कई राजनीतिक दलों ने सेंसिटिव और सुपर सेंसिटिव बूथों को लेकर सुझाव दिया. जिसे प्रशासनिक अधिकारी ने नोट डाउन किया और उस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में एडीएम राजेश झा, जिला निर्वाचन अधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी, डीसीएलआर, अंचल अधिकारी सहित भाजपा, कांग्रेस, राजद, जनता दल यू, लोजपा, रालोसपा, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली.