भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में किसानों की स्थित को सुधारने के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है. किसानों को जागरूक करने और उन्हें सरकार द्वारा मिल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा भागलपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीएचयू के प्रिंसिपल, भागलपुर के जिलाधिकारी, डीएओ और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- मधुबनीः जिला स्तरीय रबी कर्मशाला प्रशिक्षण का आयोजन, वैज्ञानिक खेती करने पर जोर
जैविक खेती पर फोकस : इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को प्रशिक्षण देते हुए नई तकनीक को अपना कर जैविक आधारित खेती करने की बात कहीं. उन्होंने किसानों से खेत बचाने की भी अपील की. वहीं मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को रबी महोत्सव को संबोधित करते हुए किसानों को गेहूं, दलहन व तेलहन के तकनीकी खेती करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
बीजोपचार की जानकारी होनी जरूरी : इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल की बुआई से पहले बीजोपचार करना जरूरी है. वहीं, उन्होंने इससे होने वाले फायदा व बीजोपचार के बारे में समुचित जानकारी भी दी. साथ ही जीरो टिलेज के बारे में भी बताया गया. कम लागत में अधिक उत्पादन के साथ साथ बिना जोताई किए फसल लगाने की बातें कहीं. इस माध्यम से उर्वरक व बीज का एक साथ प्रयोग किया जाता है. बुआई पूर्व बीज की अंकुरण क्षमता की जांच करने, फफूंदनाशी कार्बेनडाजिम का प्रयोग जानकारी दी गई. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदानित दर पर चना, मसूर, मकई आदि की जानकारी दी.