भागलपुरः रक्षाबंधन के मौके पर जिला एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और फेस कवर का वितरण किया. साथ ही मास्क पहनने और सैनिटाइजर लगाने को लेकर जागरूक भी किया.
कोरोना से बचाव से जुड़ी सामग्री का वितरण
इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिसकर्मी सार्वजनिक स्थल पर रहकर विधि-व्यवस्था को बनाए रखने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा इन्हें अधिक है. जिस वजह से भागलपुर पुलिस ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना से बचाव के लिए सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया है.
3000 पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का वितरण
आशीष भारती ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपनी बहन की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हैं. ऐसे में इस कोरोना संकट के समय भागलपुर में महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ लगभग 3000 पुलिस कर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और फेस कवर का वितरण किया जाना है. इसे रक्षाबंधन गिफ्ट समझ कर दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इसी की सबसे ज्यादा जरूरत है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, एसएसपी ने कहा कि पूरे जिले भर के पुलिस जिसमें चौकीदार भी शामिल हैं. सभी को यह सारी चीजें दी जाएंगी. जिससे की कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके. कार्यक्रम के दौरान सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित सभी ट्रेनी डीएसपी और थाना अध्यक्ष मौजूद थे.