ETV Bharat / state

फसल चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 की हालत गंभीर - फसल चराने को लेकर विवाद

खेत के मालिक फंटूश सिंह ने बताया कि पासवान टोला के हमेशा मूंग की फसल पर जानवर चरा देते थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:28 PM IST

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पंसल्ला बहियार में फसल चराने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

कई लोग हुए घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंसल्ला बहियार में महेंद्र सिंह के खेत में पासवान टोला के लोग जबरन जानवरों को चरा रहे थे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने महेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पोते पर लाठी से वार कर दिया. इस घटना में उसके सिर पर चोट लगी है. वहीं, फंटूश सिंह, मुन्ना सिंह और ऊगनदेव सिंह को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सुलतानगंज थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

bhagalpur
दोनों पक्षों में मारपीट

जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में खेत के मालिक फंटूश सिंह ने बताया कि हर रोज मूंग के फसल पर पासवान टोला के लोग अपने जानवार चरा देते थे. इस बात को लेकर लगातार विवाद कई दिनों से विवाद हो रहा था. इसी मामले को लेकर आज मारपीट हो गई. इसके बाद सुल्तानगंज थाने में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है.

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पंसल्ला बहियार में फसल चराने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

कई लोग हुए घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंसल्ला बहियार में महेंद्र सिंह के खेत में पासवान टोला के लोग जबरन जानवरों को चरा रहे थे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने महेंद्र सिंह के 12 वर्षीय पोते पर लाठी से वार कर दिया. इस घटना में उसके सिर पर चोट लगी है. वहीं, फंटूश सिंह, मुन्ना सिंह और ऊगनदेव सिंह को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सुलतानगंज थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

bhagalpur
दोनों पक्षों में मारपीट

जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में खेत के मालिक फंटूश सिंह ने बताया कि हर रोज मूंग के फसल पर पासवान टोला के लोग अपने जानवार चरा देते थे. इस बात को लेकर लगातार विवाद कई दिनों से विवाद हो रहा था. इसी मामले को लेकर आज मारपीट हो गई. इसके बाद सुल्तानगंज थाने में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष रामप्रीत पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.