नई दिल्ली: परीक्षा में कम अंक आने पर बिहार से एक नाबालिग बच्चा भागकर दिल्ली आ गया. वो झंडेवालान में सड़क किनारे बैठ कर रो रहा था, तभी उस पर गश्त कर रहे पीसीआर की नजर पड़ गई. पुलिस ने इस बच्चे को पहले खाना खिलाया और फिर उससे बातचीत में पूरी सच्चाई जानी. इसके बाद उसके परिवार से संपर्क कर उसे दिल्ली में मौजूद लोकल गार्जियन को सौंप दिया.
सड़क किनारे बैठकर रो रहा था
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार प्रखर वैन में तैनात हवलदार सुनील, सिपाही मातादीन और आकाश देर रात गश्त कर रहे थे. उन्होंने झंडेवालान मंदिर के पास कालका दास चौक पर एक नाबालिग बच्चे को परेशान हालत में देखा. वो सड़क किनारे बैठकर रो रहा था. उन्होंने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसकी उम्र 13 साल है. वो बिहार के भागलपुर का रहने वाला है.
बिहार से भागकर आया था दिल्ली
बातचीत के दौरान उसने बताया कि परीक्षा में कम अंक आने की वजह से पिता उससे नाराज थे. इसलिए वह घर छोड़कर दिल्ली भाग आया. उन्होंने लोकल पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बच्चे से लिए गए नंबर से उसके परिजनों को भी संपर्क किया.
उन्होंने बताया कि उनका एक रिश्तेदार बच्चे की कस्टडी लेने के लिए पहुंचेगा. कुछ देर बाद वह शख्स देश बंधु गुप्ता रोड थाने में पहुंचा, जहां सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद इस बच्चे को उसे सौंप दिया गया.