ETV Bharat / state

भागलपुरः मनरेगा कर्मी की मौत, परिजनों का दोस्तों पर आरोप

भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड के गोढ़ियारी गांव के एक मनरेगा कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:44 PM IST

death_
death_

भागलपुर(नौगछिया): जिले के गोपालपुर प्रखंड के गोढ़ियारी गांव में मंगलवार को एक मनरेगा कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. जो ज्योति रंगरा प्रखंड में कार्यरत था. मृतक का पिता जनार्दन प्रसाद सिंह का कहना है कि वह रात को सोने के बाद सुबह 8 बजे तक नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ. जाकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी.

मनरेगा कर्मी की मौत
घरवालों ने आशंका जाहिर की है कि जिन चार दोस्तों के साथ वह पार्टी कर रहा था. ऑफिस बंद होने के बाद उनमें से किसी एक ने उन्हें कुछ विषैला पदार्थ खिला दिया है. उनका शक यकीन में तब बदल गया, जब उन्होंने उनके साथियों को कॉल किया कि उनका बेटा ज्योति सुबह मृत पाया गया है. यह खबर सुनने के बाद भी चारों मित्र उसे घर पर देखने तक नहीं आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने लगाया दोस्तों पर आरोप
मृतक के पिता का कहना है कि ज्योति अपने साथियों के साथ ऑफिस खत्म करने के बाद पार्टी मना कर देर रात आया था. जब उससे घर में पूछा गया कि खाना खाओगे, तो उसने कहा कि खाना खाकर आया हूं और वह अपने कमरे में सीधा सोने चला गया. परिजनों ने कहा कि जब से दोस्तों को पता चला है कि ज्योति मर गया है. सबके बयान अलग-अलग रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया और वहां से अनुमंडल अस्पताल नौगछिया में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं गोपालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

भागलपुर(नौगछिया): जिले के गोपालपुर प्रखंड के गोढ़ियारी गांव में मंगलवार को एक मनरेगा कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. जो ज्योति रंगरा प्रखंड में कार्यरत था. मृतक का पिता जनार्दन प्रसाद सिंह का कहना है कि वह रात को सोने के बाद सुबह 8 बजे तक नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ. जाकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी.

मनरेगा कर्मी की मौत
घरवालों ने आशंका जाहिर की है कि जिन चार दोस्तों के साथ वह पार्टी कर रहा था. ऑफिस बंद होने के बाद उनमें से किसी एक ने उन्हें कुछ विषैला पदार्थ खिला दिया है. उनका शक यकीन में तब बदल गया, जब उन्होंने उनके साथियों को कॉल किया कि उनका बेटा ज्योति सुबह मृत पाया गया है. यह खबर सुनने के बाद भी चारों मित्र उसे घर पर देखने तक नहीं आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने लगाया दोस्तों पर आरोप
मृतक के पिता का कहना है कि ज्योति अपने साथियों के साथ ऑफिस खत्म करने के बाद पार्टी मना कर देर रात आया था. जब उससे घर में पूछा गया कि खाना खाओगे, तो उसने कहा कि खाना खाकर आया हूं और वह अपने कमरे में सीधा सोने चला गया. परिजनों ने कहा कि जब से दोस्तों को पता चला है कि ज्योति मर गया है. सबके बयान अलग-अलग रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया और वहां से अनुमंडल अस्पताल नौगछिया में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं गोपालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.