ETV Bharat / state

भागलपुरः पुरानी रंजिश में मारी गोली, दोनों परिवारों में है पुरानी अदावत - bhagalpur news

सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घायल पंकज ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पंकज हाल ही में एक हत्याकांड में सजा काटकर जेल से बाहर आया है. गोली चलने की घटना से उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:16 PM IST

भागलपुर: जिले के ललमटिया ओपी क्षेत्र में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घर में घुसकर मारी गोली
नसरतखानी निवासी पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने घर में बैठा था. तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे और उस पर एक-एक कर तीन गोलियां बरसा दी. उसने बताया कि दो गोली उसके सिर के उपर से पार हो गई, जबकि तीसरी गोली उसके बाएं पैर में लगी. जिससे वो जख्मी हो कर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से निकले, तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.

bhagalpur
जांच में जुटी पुलिस

हाल ही में जेल से निकला है पीड़ित
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घायल पंकज ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी नंदा मंडल और उसके भतीजे राहुल मंडल सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि पंकज मंडल हाल ही में सार्जन मंडल हत्याकांड में सजा काटकर जेल से बाहर निकला है. पंकज पर गोली चलने के मामले को सार्जन मंडल हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पीड़ित का बयान

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

दोनों परिवारों में है पुरानी अदावत
पंकज मंडल ने बताया कि 1994 में सार्जन मंडल ने उसके पिता ही हत्या कर दी थी. दो साल पहले सार्जन मंडल की हत्या हो गई थी. जिसमें पंकज का नाम दे दिया गया था. इसी मामले में सजा काटकर पर पंकज 22 नवंबर को जेल से निकला है. पंकज ने बताया कि नंदा मंडल सार्जन मंडल का भाई है.

भागलपुर: जिले के ललमटिया ओपी क्षेत्र में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घर में घुसकर मारी गोली
नसरतखानी निवासी पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने घर में बैठा था. तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे और उस पर एक-एक कर तीन गोलियां बरसा दी. उसने बताया कि दो गोली उसके सिर के उपर से पार हो गई, जबकि तीसरी गोली उसके बाएं पैर में लगी. जिससे वो जख्मी हो कर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से निकले, तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.

bhagalpur
जांच में जुटी पुलिस

हाल ही में जेल से निकला है पीड़ित
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घायल पंकज ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी नंदा मंडल और उसके भतीजे राहुल मंडल सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि पंकज मंडल हाल ही में सार्जन मंडल हत्याकांड में सजा काटकर जेल से बाहर निकला है. पंकज पर गोली चलने के मामले को सार्जन मंडल हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पीड़ित का बयान

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

दोनों परिवारों में है पुरानी अदावत
पंकज मंडल ने बताया कि 1994 में सार्जन मंडल ने उसके पिता ही हत्या कर दी थी. दो साल पहले सार्जन मंडल की हत्या हो गई थी. जिसमें पंकज का नाम दे दिया गया था. इसी मामले में सजा काटकर पर पंकज 22 नवंबर को जेल से निकला है. पंकज ने बताया कि नंदा मंडल सार्जन मंडल का भाई है.

Intro:भागलपुर:-
ललमटिया ओ०पी० थाना क्षेत्र के नसरतखानी इलाके में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब तीन बदमाशों में सरेआम तीन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहसत फैला दिया। बदमाश गोली मारने इलाके के रहने वाले पंकज मंडल (45वर्ष) को मारने पहुंचे थे। जो सीधे पंकज के बायां पैर में लगी अन्य दो गोली पंकज के सिर के ऊपर से पार कर गयी जिसमे उसकी जान बाल बाल बच गयी। घटना में घायल हुए व्यक्ति को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद अब वो ठीक है। घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह व ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से घटना के विषय पर पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा। घटना पर सिटी डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृश्या घटना का कारण पुरानी रंजिश लग रही है। घटना में तीन लोग शामिल थे। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 


घर के दरवाजे पर बैठे थे सीधे आया चला दी गोली


घायल पंकज मंडल ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि वह अपने घर के बाहर शाम में काम खत्म करके दरवाजे पर बैठा था। अचानक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी नंदा मंडल व उसका अपना भतीजा राहुल मंडल सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पैदल उनके घर तक आये और नंदा ने कमर से हथियार निकालकर उसपर गोली चला दी। दो गोली से किसी तरह वो छिप छिपाकर खेत की ओर भागकर बचे तीसरी गोली सीधे उनके पैर में लग गयी जिसमे वो गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे गिर गए। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की तरफ दौड़े लोगों को आते देख दूर खड़ी की गई बाइक पर सभी बैठे और भागने में सफल हो गए। हालांकि पुलिसिया पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि पंकज अपने घर से सटे झोपड़ी में शाम के समय चाय बना रहा था अचानक तीन व्यक्ति आये और उसपर गोली चलाई।  मारी गयी है। वही मीडिया को सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घायल पंकज का आरोप है कि दिग्घी के नंदा मंडल उसका भतीजा राहुल मंडल व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसपर गोली चलाई है। घटना की जांच की जा रही है। घायल पंकज के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। पिछले नवंबर महीने में पंकज मंडल सार्जन मंडल हत्याकांड में जेल काटकर बाहर आया है आरोपी नंदा मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। 


सार्जन मंडल की हत्या सात नवंबर 2018 को हुई थी


जानकारी के मुताबिक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित शंकर गैस गोदाम के पास बीते सात नवंबर 2018 को दिग्घी निवासी रंगाई मास्टर सार्जन मंडल की बाइक सवार दो बदमाशों ने खैनी मांगने के बहाने रोककर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृत सार्जन की पत्नी विमला देवी ने पुरानी रंजिश में पंकज मंडल व उसके एक अन्य साथी पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इधर घायल पंकज मंडल ने बताया कि वर्ष 1994 में उसके पिता रमेश मंडल की हत्या सार्जन मंडल ने कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2018 के नवंबर माह में सार्जन की हत्या में उसे मुख्य आरोपी बनाया गया था ।सार्जन की हत्या का बदला लेने के लिए ही उसके भाई नंदा मंडल ने उसपर गोली चलाई। वहीं बता दें कि जुलाई 2019 में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दिग्घी ने सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के द्वारा करीब 100 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपी नंदा मंडल को मुख्य आरोपित बनाया गया था।

बाइट:- घायल वो उसकी पत्नीBody:बदले की मंशा में मृतक सार्जन के भाई नंदा मंडल में आरोपित पंकज मंडल को मंगलवार शाम पांच बजे के करीब मारी गोलीConclusion:सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर किया जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.