भागलपुर: जिले के ललमटिया ओपी क्षेत्र में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घर में घुसकर मारी गोली
नसरतखानी निवासी पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने घर में बैठा था. तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे और उस पर एक-एक कर तीन गोलियां बरसा दी. उसने बताया कि दो गोली उसके सिर के उपर से पार हो गई, जबकि तीसरी गोली उसके बाएं पैर में लगी. जिससे वो जख्मी हो कर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से निकले, तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
हाल ही में जेल से निकला है पीड़ित
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि घायल पंकज ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी नंदा मंडल और उसके भतीजे राहुल मंडल सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि पंकज मंडल हाल ही में सार्जन मंडल हत्याकांड में सजा काटकर जेल से बाहर निकला है. पंकज पर गोली चलने के मामले को सार्जन मंडल हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
दोनों परिवारों में है पुरानी अदावत
पंकज मंडल ने बताया कि 1994 में सार्जन मंडल ने उसके पिता ही हत्या कर दी थी. दो साल पहले सार्जन मंडल की हत्या हो गई थी. जिसमें पंकज का नाम दे दिया गया था. इसी मामले में सजा काटकर पर पंकज 22 नवंबर को जेल से निकला है. पंकज ने बताया कि नंदा मंडल सार्जन मंडल का भाई है.