भागलपुर: जिले में पुरानीसराय बाईपास मोड़ के पास 4 बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बीज व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूटे 6 लाख
दरअसल, पूरा मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय बाईपास मोड़ का है. जहां 3 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने हथियार के दम पर एक बीज व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए और बाईपास के रास्ते भाग निकले. घटना की जानकारी नाथनगर पुलिस को मिलते ही इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया.
क्या है घटना?
बताया जाता है कि बूढ़ानाथ बुढ़िया काली स्थान के पास किराए के मकान में रहने वाले अनुजदेव सिंह एक बीज व्यवयसायी हैं. जब अनुजदेव अकबरनगर खरैया से अपनी दुकान बंद कर रात 8 बजे करीब नाथनगर के रास्ते से भागलपुर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक 3 बाइक पर 4 अज्ञात बदमाशों ने उनके बाइक को ओवरटेक कर लिया और हथियार सटाकर एक बदमाश ने बैग मांगा. उनके साथ कंपनी के स्टाफ प्रदीप मंडल भी थे. वे बाइक चला रहे थे. जैसे बदमाशों ने बाइक रोकने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया. एक बाइक पर 2 बदमाश बैठे थे, एक ने सीधे हथियार निकाला और ताबड़तोड़ दो फायरिंग कर दी. डर के मारे उन्होंने बैग बदमाशों के हवाले कर दिया. तीनों बाइक पर सभी बदमाश बैठे और सीधे बाईपास के रास्ते निकल गए.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: रैगिंग के खिलाफ धरने पर बैठी छात्राओं ने कॉलेज में की तालाबंदी
बदमाशों को पहचान नहीं हो पायी
व्यवसायी ने बताया कि तीन बाइक में एक बाइक पर बैठे जिन बदमाशों ने गोली चलाई वो ब्लू कलर की स्प्लेंडर बाइक थी. उन्होंने कहा कि गाड़ी के अंतिम नंबर में सिर्फ आठ लिखा था वो वही देख पाए. बाइक से बदमाश इतनी तेजी से भागे की किसी को पहचानना मुश्किल था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. व्यवसायी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.