भागलपुर: ट्रैक्टर लूट कांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी लगातार जिले में लूट कांड की घटना को अंजाम दे रहे थे. 8 अपराधियों के गिरोह ने लगातार तीन दिन के अंदर दो घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद भागलपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भागलपुर सहित पूर्णिया और मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 8 अपराधी को गिरफ्तार किया है.
चालक के साथ मारपीट
बता दें 30 मई की रात गोराडीह थाना क्षेत्र के महागामा मोड़ के पास एक ट्रैक्टर चालक के साथ अपराधियों ने मारपीट करते हुए मोबाइल और 18 हजार 500 रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक चंदन कुमार का हाथ और मुंह बांधकर झाड़ी में फेंक दिया गया था और अपराधी ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे.
इस मामले में जगदीशपुर गोराडीह थाना में कांड दर्ज करवाया गया था. 3 दिन बाद 3 जून की रात फिर अज्ञात अपराधियों ने सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता पुल के पास एक ट्रैक्टर चालक का हाथ को और मुंह बांधकर झाड़ी में फेंक दिया. साथ ही ट्रैक्टर, मोबाइल और 3 हजार 500 रुपये लूट कर भाग गए. इस मामले में भी मामला दर्ज किया गया था.
सभी अपराधी गिरफ्तार
घटना में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. लूट में शामिल सभी अपराधी भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. जबकि ट्रैक्टर के रिसीवर पूर्णिया और मधेपुरा जिले के हैं. रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गोराडीह थाना क्षेत्र के महागामा मोड़ के पास 30 मई को रात में अज्ञात अपराधी ने एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ बांध दिया और झाड़ी में फेंक दिया. साथ ही उससे 18 हजार और ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए.
विशेष टीम का गठन
इस मामले में गोराडीह में कांड दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी घटना सबौर थाना क्षेत्र के अंकिता पुल के पास की है. जिसमें अपराधी ने उसी तरीके से घटना को अंजाम दिया था. जिस तरीके से गोराडीह में पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. जो लगातार घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने एक ट्रैक्टर पूर्णिया और दूसरा मधेपुरा से बरामद किया गया है. सभी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
7 मोबाइल फोन बरामद
सबौर थाना क्षेत्र के गौतम कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नाथनगर के बिहारीपुर के रहने वाले बंटी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूर्णिया के संजय मंडल और मधेपुरा के सुशील कुमार भी इसमें शामिल हैं. अपराधी के पास से लूटे गए दो ट्रैक्टर, तीन पिस्तौल और पांच 3.15 बोर की गोली, एक स्कॉर्पियो और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.