भागलपुर (नवगछिया): बिहार में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात दर्जनों कांडों के वांछित अपराधी सिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी सिंटू यादव अपने साथी गौरव यादव, मौसम यादव के साथ हथियार के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुआ है. दुर्गा पूजा के मेले में आसपास दिखने की खबर भी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- कारबाइन और कारतूस के साथ कुख्यात का भाई गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देनेवाला था अंजाम
इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के आदेश पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने एक टीम का गठन किया. एसडीपीओ नवगछिया की पुलिस टीम ने अपराधी की घेराबंदी की. घेराबंदी के बाद अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी.
इसी बीच बचते बचाते पुलिसकर्मियों ने अपराधी सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. अपराधी के पास बरामद सामान में से एक देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक विंडोलिया 450 ग्राम गांजा एवं गांजा पीने वाला चिलम बरामद किया गया. बता दें कि अपराधी सिंटू यादव का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है. उस पर 1 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फिरौती, लूट आदि का मामला दर्ज है.
'पंचायत चुनाव के दौरान नवगछिया जिला पुलिस की यह बड़ी उपलब्धियों में से एक है. अपराधी सिंटू यादव से पूछताछ जारी है. उसके अन्य साथियों का भी जल्द पता लगाया जा रहा है. यूं तो यह गिरफ्तारी एसटीएफ के साथ मिलकर हुई है, लेकिन खरीक थाना की सतर्कता के कारण इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है.' -सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी
यह भी पढ़ें- एसएसबी की बड़ी कार्रवाईः हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार