भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लगातार बढ़ रहे लूटेरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला जिले के विक्रमशिला सेतु के पास का है. जहां अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर एक युवक से बाइक लूटकर भाग रहे थे. तभी पुलिस ग्रुप में इस बात की सूचना दे दी गई. साथ ही सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में बाइक लुटेरे की जांच करने को कहा गया.
इसे भी पढ़े- कुख्यात बदमाश मोहन ठाकुर गिरफ्तार, भागलपुर पुलिस ने जसीडीह से पकड़ा.. नरसंहार के जुर्म में थी पुलिस को तलाश
बाइक छोड़कर भागे अपराधी: थोड़ी सूचना मिली कि बाइक लुटेरा जीरो माइल से होते हुए बिहपुर थाना की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस तुरंत हरकत में आई. वहीं संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई. इसमें की खरीक एवं बिहपुर थाने को सक्रिय रूप से वहां हाइवे पर वाहन जांच करने को कहा गया. इसी बीच बिहपुर थाना अध्यक्ष की टीम ने वाहन को ओवरटेक करते देखा. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे.
अपराधियों ने पानी में लगा दी छलांग : इस बीच खुद को फंसता देख दोनों ने बिहपुर के इंदिरा मंच के समीप मौजूद रोड किनारे पानी में छलांग लगा दी. जिसके बाद खरीक थानाअध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. अपराधी को पानी में छलांग लगाता देख खरीक थानाअध्यक्ष अजीत कुमार ने अपराधी को पानी में छलांग लगाकर पकड़ लिया. उनकी सहायता में अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और उसे पकड़ कर थाने लाई. इसी बीच मौका देख कर अपराधी की लूट में प्रयुक्त हथियार को पानी में फेंक दिया, जिसकी खोज जारी है.
"अपराध कर्मी के द्वारा पानी में ही हथियार को फेंक दिया गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी हथियार नहीं मिल सका. इस संदर्भ में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी, भागलपुर
क्या है मामला: बता दें कि मामला मंगलवार देर शाम का है. जहां तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद कॉलोनी निवासी विजय कुमार मंडल के पुत्र विक्की कुमार अपने ससुराल नवगछिया के तिनटगा जा रहे थे. तभी विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर एक अपराधी ने हथियार के बट से मारकर सिर फोड़ दिया और बाइक लूट कर फरार हो गए. इसके बाद विक्की कुमार ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को धर दबोचा.
चार थाने की पुलिस रही शामिल: लूट के महज कुछ घंटे बाद सूचना प्राप्त होते ही नवगछिया पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. बिहपुर थाना राजेश रंजन, झंडापुर ओपी, परवत्ता थाना योगेश कुमार, इस्माइलपुर थानाअध्यक्ष रिजवी ने ऑपरेशन में अपनी सक्रियता दिखाई. इलाके को चारों ओर से नाकाबंदी कर पुलिस अपराधी के पीछे पड़ गए। 35 किलोमीटर तक अपराधी के पीछे भागते रहा, तभी बिहपुर के इंदिरा मंच के समीप से अपराधी को लूट किए गए बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र निवासी राजेश यादव के पुत्र अपूर्व कुमार के रूप में की गई है. इधर पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.