भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने उत्तराखंड राज्य के देहारदून के मोस्ट वांटेड अभिषेक बोरा को गिरफ्तार है. गुरुवार की देर रात पुलिस ने मोबाइल लूटने के क्रम में उसे पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बोरा दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है. पिछले 15 दिनों से भागलपुर के एक होटल में अपने दो अन्य साथियों के साथ रुका हुआ था. भागलपुर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime News: रंगदारी नहीं देने पर नाबालिग लड़कों ने दुकान के सामने फेंका सुतली बम, CCTV में कैद हुई वारदात
कैसे पकड़ा गयाः भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं. पुलिस तत्काल गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास पहुंची. वहां पुलिस ने देखा कि कुछ लोग एक व्यक्ति से मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में इसकी पहचान अभिषेक बोरा के रूप में की गयी. उसके पास से एक चाकू (खुखरी) बरामद किया गया है. इसके अन्य दो साथी फरार हो गए.
क्यों आया था भागलपुरः अभिषेक ने पूछताछ के क्रम में कई बड़े खुलासे किए. उसने बताया कि उनका गैंग लूटपाट करता है. भागलपुर, कोलकाता और पटना में स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिष्ठान में लूटपाट करने की साजिश बनायी गयी थी. इसीलिए वे लोग देहरादून से यहां पहुंचे थे. उसने बताया कि लूट के दौरान ये लोग दूसरे से लूटे हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. जिससे पुलिस इन तक नहीं पहुंच सके. इसीलिए वे लोग मोबाइल लूटने के लिए पहुंचे था तभी पकड़ा गया.
लूट की साजिश नाकाम: पुलिस ने बताया कि अभिषेक बोरा को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके दो अन्य साथी फरार हो गये. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभिषेक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. यह भागलपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पुलिस का मानना है कि अभिषेक की गिरफ्तार से शहर में एक बड़ी लूट की साजिश नाकाम हो गयी.