ETV Bharat / state

भागलपुर: नवगछिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने से भागलपुर प्रशासन अलर्ट, सभी सीमाएं सील - navagachia SP nidhi rani

नवगछिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. मरीज के बारे में पूरी जानकारी निकाली गई है. साथ ही उसके संपर्क में कौन-कौन आया है. उन सभी लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:03 PM IST

भागलपुर: नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पीड़ित मिलने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना पीड़ित व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आया था उन सभी 14 व्यक्तयों ब्लड सैंपल जांच के लिए रविवार को ही पटना आरएमआई सेंटर भेज दिया गया है. सभी व्यक्तयों को अनुमंडल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट है.

इस मामले को लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत को क्वॉरेंटाइन जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पर कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उनके घर के 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी लोगों के का स्कैनिंग स्वास्थ्य टीम करेगी. इस संदर्भ में उन्होंने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

भागलपुर
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट

स्वास्थ्य टीम करेगी सभी लोगों का जांच
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड में स्वास्थ्य टीम लोगों के घर-घर जाकर उसकी स्कैनिंग करेगी. जिला स्तर से इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. माइक्रो प्लान तैयार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्क्रिनिंग करेगी. इसको लेकर दो रैपिड रिस्पांस जांच टीम अनुमंडल प्रशासन स्तर से गठित की गई है.

पटना मुख्यालय ने मरीज की मांगी रिपोर्ट

इसके अलावे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला मुख्यालय को पटना मुख्यालय से रिपोर्ट तलब किया गया. जिसके बाद नवगछिया एसपी ने युवक की रिपोर्ट मुख्यालय भेजा. युवक के बारे में बताया जाता है कि वो मैनचेस्टर से दुबई पहुंचा, फिर कोलकाता आया था. वहीं, चार अप्रैल को पता चला कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुख्यालय काफी गंभीर है.

भागलपुर
एरिया के सीमाओं को किया गया सील

मुख्यालय को दी गई सारी जानकारी
बता दें कि नवगछिया एसपी निधि रानी से मरीज से जुड़े हुए ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य तथ्यों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. मुख्यालय के निर्देश पर पूरी जानकारी नवगछिया एसपी ने रविवार को रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है. जिसमें मरीज के बारे में सारी जानकारी है. वो कहां-कहां गया था. संक्रमण के बाद किस-किससे मिला, इसकी सारी जानकारी दी गई है.

कोरोना पीड़ित के रिश्तेदार का लिया जाएगा ब्लड सैंपल
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन कोरोना पीड़ित मरीज और किन-किन लोगों से मिला था. इसकी स्कैनिंग की जा रही है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से जांच के दौरान पाया गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अपने कई रिश्तेदार से मिला था. इसीलिए कोरोना पॉजिटिव मरीज से मिलने वालों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा.

भागलपुर
जानकारी देती नवगछिया एसपी निधि रानी

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लोगों से घर में रहने की अपील
नगर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एरिया को सील कर दिया गया. शहर को सील किए जाने के बाद कोई भी लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में ही रहे. वहीं, नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव ने शहर के विभिन्न वार्डो में घूम घूमकर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही जिला प्रशासन ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है जिसपर लोग किसी तरह की जानकरी के लिए संपर्क कर सकते हैं. अनुमंडल कंट्रोल रूम:- 06421-223103 और 7543042579.

भागलपुर: नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पीड़ित मिलने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना पीड़ित व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आया था उन सभी 14 व्यक्तयों ब्लड सैंपल जांच के लिए रविवार को ही पटना आरएमआई सेंटर भेज दिया गया है. सभी व्यक्तयों को अनुमंडल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट है.

इस मामले को लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत को क्वॉरेंटाइन जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पर कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उनके घर के 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी लोगों के का स्कैनिंग स्वास्थ्य टीम करेगी. इस संदर्भ में उन्होंने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

भागलपुर
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट

स्वास्थ्य टीम करेगी सभी लोगों का जांच
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड में स्वास्थ्य टीम लोगों के घर-घर जाकर उसकी स्कैनिंग करेगी. जिला स्तर से इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. माइक्रो प्लान तैयार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्क्रिनिंग करेगी. इसको लेकर दो रैपिड रिस्पांस जांच टीम अनुमंडल प्रशासन स्तर से गठित की गई है.

पटना मुख्यालय ने मरीज की मांगी रिपोर्ट

इसके अलावे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला मुख्यालय को पटना मुख्यालय से रिपोर्ट तलब किया गया. जिसके बाद नवगछिया एसपी ने युवक की रिपोर्ट मुख्यालय भेजा. युवक के बारे में बताया जाता है कि वो मैनचेस्टर से दुबई पहुंचा, फिर कोलकाता आया था. वहीं, चार अप्रैल को पता चला कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुख्यालय काफी गंभीर है.

भागलपुर
एरिया के सीमाओं को किया गया सील

मुख्यालय को दी गई सारी जानकारी
बता दें कि नवगछिया एसपी निधि रानी से मरीज से जुड़े हुए ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य तथ्यों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. मुख्यालय के निर्देश पर पूरी जानकारी नवगछिया एसपी ने रविवार को रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है. जिसमें मरीज के बारे में सारी जानकारी है. वो कहां-कहां गया था. संक्रमण के बाद किस-किससे मिला, इसकी सारी जानकारी दी गई है.

कोरोना पीड़ित के रिश्तेदार का लिया जाएगा ब्लड सैंपल
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन कोरोना पीड़ित मरीज और किन-किन लोगों से मिला था. इसकी स्कैनिंग की जा रही है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से जांच के दौरान पाया गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अपने कई रिश्तेदार से मिला था. इसीलिए कोरोना पॉजिटिव मरीज से मिलने वालों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा.

भागलपुर
जानकारी देती नवगछिया एसपी निधि रानी

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लोगों से घर में रहने की अपील
नगर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एरिया को सील कर दिया गया. शहर को सील किए जाने के बाद कोई भी लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में ही रहे. वहीं, नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव ने शहर के विभिन्न वार्डो में घूम घूमकर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही जिला प्रशासन ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है जिसपर लोग किसी तरह की जानकरी के लिए संपर्क कर सकते हैं. अनुमंडल कंट्रोल रूम:- 06421-223103 और 7543042579.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.