ETV Bharat / state

कोरोना को दी मात: 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव - patient of Navagachia wins battle with Corona

नवगछिया के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है. उसकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना से जीती जंग
कोरोना से जीती जंग
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:48 AM IST

भागलपुर: जिले से सोमवार को राहत भरी खबर आई. नवगछिया के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है. मरीज की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद डॉक्टरों और परिजनों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय नवगछिया व्यवसायी मैनचेस्टर से दुबई और कोलकाता होकर लौटा था. जिसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. तब से उसका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था. करीब 1 सप्ताह से वह इलाजरत था. हाल ही में दोबारा उसका कोविड-19 टेस्ट किया गया, तब रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कर दिया गया डिस्चार्ज

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे सातवें और अंतिम कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय व्यापारी ने इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत की वजह से कोरोना से जंग जीतना संभव हो पाया. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक 65 वर्षीय व्यवसायी को डायबिटीज की भी बीमारी थी ,ऐसी परिस्थिति में इलाज करना काफी मुश्किल था. लेकिन, सभी की मेहनत रंग लाई है.

जेएलएनएमसीएच में है पूरा इंतजाम- मरीज

कोरोना को हराकर लौटे व्यापारी ने मोबाइल पर बातचीत के क्रम में जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था काफी बेहतर है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के कुल 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 1 की मौत हो गई है.

भागलपुर: जिले से सोमवार को राहत भरी खबर आई. नवगछिया के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है. मरीज की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद डॉक्टरों और परिजनों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय नवगछिया व्यवसायी मैनचेस्टर से दुबई और कोलकाता होकर लौटा था. जिसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. तब से उसका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था. करीब 1 सप्ताह से वह इलाजरत था. हाल ही में दोबारा उसका कोविड-19 टेस्ट किया गया, तब रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कर दिया गया डिस्चार्ज

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे सातवें और अंतिम कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय व्यापारी ने इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत की वजह से कोरोना से जंग जीतना संभव हो पाया. वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक 65 वर्षीय व्यवसायी को डायबिटीज की भी बीमारी थी ,ऐसी परिस्थिति में इलाज करना काफी मुश्किल था. लेकिन, सभी की मेहनत रंग लाई है.

जेएलएनएमसीएच में है पूरा इंतजाम- मरीज

कोरोना को हराकर लौटे व्यापारी ने मोबाइल पर बातचीत के क्रम में जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था काफी बेहतर है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के कुल 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 1 की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.