भागलपुर: जिले के दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में संगठन को मजबूत और प्रखंड स्तर पर अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ की प्रखंड कमेटी बनाने पर चर्चा की गई.
प्रखंड स्तरीय सभी नेता शामिल
आयोजित बैठक में एससी और एसटी कमेटी उपाध्यक्ष राखी राणा समेत सभी प्रखंड के प्रखंड स्तरीय अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के नेता शामिल हुए. हालांकि, इस बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महिला जिलाध्यक्ष शामिल नहीं हुईं.
संगठन को मजबूत करने पर चर्चा
बैठक में कमेटी उपाध्यक्ष राखी राणा ने बताया कि प्रखंड स्तर के नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में प्रखंड स्तर की कमेटी बनाने और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. बैठक में जिलाध्यक्ष और पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही एक्टिव लोगों को एक्टिव किया जाएगा.