भागलपुर: जिले में स्मार्ट सिटी योजना अब विवादों में है. शहर को स्मार्ट सिटी बनने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिालफ खूब नारेबाजी की.
दरअसल, जिले के हर सड़क पर स्मार्ट सिटी योजना के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते हैं, चमचमाती एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेंगी. लेकिन, यहां अबतक विकास नहीं हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस धरना में स्थानीय लोगों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उग्र प्रदर्शन की धमकी
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना सबसे पहले भागलपुर में आई. लेकिन, इसकी धरातल सच्चाई कुछ और ही है. सरकार इस योजना के तहत सिर्फ घोटाला कर रही है. काम के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार को जगाने के लिए किया गया है. अगर सरकार इस योजना को जल्द पूरा नहीं करती है तो यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा.
निष्पक्ष जांच की मांग
विधायक ने कहा कि इस योजना में कुछ अधिकारी हैं जो इस योजना में सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस बात को उठाया भी था. विधायक अजीत शर्मा ने इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की है. बता दें कि जिले में स्मार्ट सिटी योजना को 4 साल पूरे होने को हैं. इसके बावजूद पूरा काम अधर में अटका है.