ETV Bharat / state

भागलपुर: स्मार्ट सिटी में देरी को लेकर कांग्रेस का महाधरना, आंदोलन उग्र करने की दी धमकी - bhagalpur latest news

जिले के हर सड़क पर स्मार्ट सिटी योजना के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते हैं, चमचमाती एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेंगी. लेकिन, यहां अबतक विकास नहीं हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया.

अजीत शर्मा
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 4:26 AM IST

भागलपुर: जिले में स्मार्ट सिटी योजना अब विवादों में है. शहर को स्मार्ट सिटी बनने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिालफ खूब नारेबाजी की.

दरअसल, जिले के हर सड़क पर स्मार्ट सिटी योजना के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते हैं, चमचमाती एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेंगी. लेकिन, यहां अबतक विकास नहीं हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस धरना में स्थानीय लोगों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

bhagalpur
महिलाओं ने दिया धरना

उग्र प्रदर्शन की धमकी
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना सबसे पहले भागलपुर में आई. लेकिन, इसकी धरातल सच्चाई कुछ और ही है. सरकार इस योजना के तहत सिर्फ घोटाला कर रही है. काम के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार को जगाने के लिए किया गया है. अगर सरकार इस योजना को जल्द पूरा नहीं करती है तो यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा.

देखिए खास रिपोर्ट

निष्पक्ष जांच की मांग
विधायक ने कहा कि इस योजना में कुछ अधिकारी हैं जो इस योजना में सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस बात को उठाया भी था. विधायक अजीत शर्मा ने इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की है. बता दें कि जिले में स्मार्ट सिटी योजना को 4 साल पूरे होने को हैं. इसके बावजूद पूरा काम अधर में अटका है.

भागलपुर: जिले में स्मार्ट सिटी योजना अब विवादों में है. शहर को स्मार्ट सिटी बनने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिालफ खूब नारेबाजी की.

दरअसल, जिले के हर सड़क पर स्मार्ट सिटी योजना के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते हैं, चमचमाती एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेंगी. लेकिन, यहां अबतक विकास नहीं हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस धरना में स्थानीय लोगों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

bhagalpur
महिलाओं ने दिया धरना

उग्र प्रदर्शन की धमकी
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना सबसे पहले भागलपुर में आई. लेकिन, इसकी धरातल सच्चाई कुछ और ही है. सरकार इस योजना के तहत सिर्फ घोटाला कर रही है. काम के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार को जगाने के लिए किया गया है. अगर सरकार इस योजना को जल्द पूरा नहीं करती है तो यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा.

देखिए खास रिपोर्ट

निष्पक्ष जांच की मांग
विधायक ने कहा कि इस योजना में कुछ अधिकारी हैं जो इस योजना में सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस बात को उठाया भी था. विधायक अजीत शर्मा ने इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की है. बता दें कि जिले में स्मार्ट सिटी योजना को 4 साल पूरे होने को हैं. इसके बावजूद पूरा काम अधर में अटका है.

Intro:bh_bgp_01_smartcity_ko_lekar_dharna_avbb_7202641

प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार स्मार्ट सिटी योजना के पहले दौर में चयनित भागलपुर अभी भी विकास से कोसों दूर है | स्मार्ट सिटी के नाम पर यहां सड़कों पर लगे आपको सिर्फ और सिर्फ चमचमाती एलईडी स्क्रीन मिलेंगे | वहीं अब यह कागजी स्मार्ट सिटी आरोप प्रत्यारोप के राजनीति का केन्द्र भी बन गया है | कांग्रेस पार्टी ने स्मार्ट सिटी योजना में भ्रष्टाचार होने का दावा किया है | इसी क्रम कथित भ्रटाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए | Body:धरना को संबोधित करते हुए विधायक अजित शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना की राशि में अधिकारियों ओर कुछ सफेदपोशों के बीच जमकर बंदरबांट हुई है | उन्होंने कहा कि घोटाले की बू आते ही हमने विधानसभा में इस मामले को उठाया और निष्पक्ष जांच की मांग की लेकिन सूबे की सरकार ने मेरी एक ना सुनी | विधायक ने निष्पक्ष जांच की मांग पूरी होने तक आंदोलन करने की बात कही है | उन्होंने भ्रटाचार के विरोध में जिलेवासियों से भी एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की |
Conclusion:स्मार्ट सिटी भागलपुर को लेकर पहले भी कई विपक्षी पार्टियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है लेकिन भागलपुर में ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं के बीच छिड़ी जंग की वजह से स्मार्ट सिटी का कार्य जमीन पर नहीं पहुंच पाया स्मार्ट सिटी की सूची में पहली बार ही भागलपुर का नाम शुमार हो गया था लेकिन लगभग 4 साल पूरे होने के बावजूद इस स्मार्ट सिटी की योजना जमीन पर नहीं उतर पाई कांग्रेस कमेटी की तरफ से धरना पर बैठने वालों में विधायक अजीत शर्मा के अलावा पार्षद संजय सिंह। अभयकांत झा , कोमल श्रृष्टि सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हैं |

बाइट:अजित शर्मा ,विधायक ,भागलपुर ,(कॉंग्रेस)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.