भागलपुर: जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट के कालीबाड़ी के जेपी अपार्टमेंट में रहने वाली जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुनंदा रक्षित के 55 वर्षीय पति आशीष रक्षित ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
दरअसल, आशीष रक्षित बीते 8 साल से शुगर और मिर्गी के बीमारी से परेशान थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे कमरे में टीवी चला कर दरवाजा बंद कर लिया था. इस दौरान पत्नी और बेटा घर पर नहीं थे और बहू किचन में खाना बना रही थी. उनकी बहू आधे घंटे बाद जब भोजन के लिए बुलाने गई, तो देखा कि वह फंदे से लटके हुए है.
'काफी दिनों से थे बीमार'
बिहार से कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मृतक आशीष रक्षित काफी मेहनती और अच्छे इंसान थे, उनकी आत्महत्या पर शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों से बीमार थे. कुछ दिनों से शुगर उनका बढ़ा हुआ था. जिससे वह डिप्रेशन में थे. जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या की है, ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि हर बीमारी का इलाज है.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई'
सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में आशीष रक्षित ने आत्महत्या की है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जेपी अपार्टमेंट के फ्लोर नंबर 3 पर कमरा नंबर 301 सुनंदा रक्षित अपने पति और बच्चे के साथ रहते थे. कांग्रेस नेत्री के पति आशीष रक्षित एमआर का काम करते थे. कुछ दिनों से बीमार होने की वजह से वह घर पर ही रह रहे थे.