भागलपुर(नौगछिया): मकंदपुर चौक को नौगछिया बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर रो रहा है. हर साल बरसात के मौसम में यह सड़क पुर्ण रुप से प्रभावित होता है. आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है. बरसात के मौसम में इसकी संभावना बढ़ जाती है.
रास्ते में हो जाती मरीज की मौत
इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लिहाजा इस पर सफर करना दुर्घनटाओं को दावत देने जैसा हैं. सड़क ठीक नहीं होने के कारण कई बार वाहनों की कतार लग जाती है. नवगछिया में अनुमंडल अस्पताल होने के कारण एनएच अनुमंडल के सभी मरीज यहीं आते है. एनएच पर होने वाली दुर्घटना के शिकार मरीज भी यहीं लाए जाते है. वहीं, प्रसव के लिए महिलाओं को इस सड़क अस्पताल पहुंचा बड़ी चुनौती है. कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती है.
फ्लाईओवर का अधूरा कार्य
मकंदपुर चौक से नौगछिया बाजार जाने के क्रम में रेलवे ट्रैक है. जिसपर फ्लाईओवर बनना था. इसका शिलान्यास कर छोड़ दिया गया है. इसके तैयार हो जाने से लोगों को बहुत हद तक जाम से राहत मिलेगी.
इस बारे में संबंधित अधिकारी का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद इसपर बात करूंगा.