ETV Bharat / state

पटना: भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक 'कोई तो सहर आए' का हुआ विमोचन - व्यंग्यात्मक हास्य नाटक

भागलपुर आयुक्त बन्दना किनी ने अपनी पुस्तक मे लिखे हुए काव्य और गजल को गुनगुनाया. जिससे वहां बैठे सभी लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. आयुक्त के काव्य संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक
भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:34 PM IST

पटना: राजधानी के तारामंडल सभागार में भागलपुर आयुक्त वंदना किनी की लिखी हुई पुस्तक 'कोई तो सहर आए' का विमोचन किया गया. इस मौके पर मशहूर लेखिका पद्मश्री उषा किरण, मशहूर उर्दू लेखक आशिम खुर्शीद, प्रख्यात लेखक विकास झा समेत प्रदेश के कई नामचीन लेखक मौजूद रहे.

'2002 से लिख रही हैं पुस्तकें'
मौके पर भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने अपनी पुस्तक मे लिखे हुए काव्य और गजल को गुनगुनाया. जिससे वहां बैठे सभी लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. आयुक्त के काव्य संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लेखन कार्य की शौकीन रहीं है आयुक्त'
बता दें की आईएस अधिकारी वंदना किनी ने लेखिका के तौर पर कई पुस्तकें लिखी है. 2002 में उन्होंने 'सिलवटें' नामक व्यंग्यात्मक हास्य नाटक लिखा था. इस पुस्तक ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. वंदना किनी छात्र जीवन से ही लगातार काव्य और गजल की रचना करती आ रही हैं.

पटना: राजधानी के तारामंडल सभागार में भागलपुर आयुक्त वंदना किनी की लिखी हुई पुस्तक 'कोई तो सहर आए' का विमोचन किया गया. इस मौके पर मशहूर लेखिका पद्मश्री उषा किरण, मशहूर उर्दू लेखक आशिम खुर्शीद, प्रख्यात लेखक विकास झा समेत प्रदेश के कई नामचीन लेखक मौजूद रहे.

'2002 से लिख रही हैं पुस्तकें'
मौके पर भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने अपनी पुस्तक मे लिखे हुए काव्य और गजल को गुनगुनाया. जिससे वहां बैठे सभी लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. आयुक्त के काव्य संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लेखन कार्य की शौकीन रहीं है आयुक्त'
बता दें की आईएस अधिकारी वंदना किनी ने लेखिका के तौर पर कई पुस्तकें लिखी है. 2002 में उन्होंने 'सिलवटें' नामक व्यंग्यात्मक हास्य नाटक लिखा था. इस पुस्तक ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. वंदना किनी छात्र जीवन से ही लगातार काव्य और गजल की रचना करती आ रही हैं.

Intro:एंकर पटना के तारामंडल सभागार में आज भागलपुर के आयुक्त बन्दना किनी द्वारा लिखा गया पुस्तक कोई तो सहर आए का विमोचन किया गया इस अवसर पर मशहूर लेखिका पद्मश्री उषा किरण खान मशहूर उर्दू लेखक आशिम खुर्शीद प्रख्यात लेखक सह पत्रकार बिकास झा सहित कई पटना के लेखक कवियत्री भी मौजूद थीं पुस्तक विमोचन के बाद आयुक्त बन्दना किनी ने अपनी लिखी पुस्तक में संग्रहित काव्य और गजल को खुद गुनगुनाया साथ ही दर्शकों की तालियां भी बटोरी


Body:आई ए एस अधिकारी वंदना किनी शुरू से ही बतौर लेखिका कई पुस्तकें लिखी है 2002 में उनके द्वारा लिखित सिलवटें एक व्यंग्यात्मक हास्य नाटक था जिन्होंने सुर्खियां बटोरी थी वंदना किनी छात्र जीवन से ही लगातार काव्य और गजल की रचना करती रहीं हैं काव्य और गजल रचना की शौकीन वंदना 18 बर्ष बाद आज फिर से अपनी काव्य और गजल का एक संग्रहण कोई तो सहर आए नामकी पुस्तक लिखकर किया है एक अधिकारी द्वारा लिखित इस तरह के पुस्तक का चर्चा होना लाजिमी है क्योंकि फिलहाल बंदना किनी भागलपुर की आयुक्त भी है कलम के धनी बंदना किनी इस बार काव्य और गजल को एक ही पुस्तक में जगह दिया है बाइट वंदना किनी आयुक्त भागलपुर प्रमंडल बिहार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.