भागलपुर: भागलपुर के नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के कमरे पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा गया है. सीओ को नारायणपुर के बीडीओ के रूम से गिरफ्तार किया गया. वहीं, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाई गई.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Love Story: बचपन के प्यार के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, फिर पहुंचे SSP के पास
दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने बुलाया: जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था. वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है.
"मामला रेप का है. पीड़िता कह रही है की मेरे साथ रेप हुआ है. उसके संबध में जांच हो रही है. सीओ को गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार व्यक्ति अजय कुमार सरकार है जो नारायणपुर के सीओ है. महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया है." - सुनील कुमार पांडे, डीएसपी मुख्यालय, नवगछिया
पत्नी के नंबर पर करता था फोन: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह मेरे पत्नी के नंबर पर रोज रोज फोन करते थे. आज सुबह भी छह बजे फोन किये थे और नवगछिया आने के लिए कहा था. पत्नी बोली की बार-बार बोलते हैं कि तुम नवगछिया आओ. दरअसल दो कट्टा छह धुर है. जिसमे से छह धुर में हम रह रहे हैं. उसका मोटेशन करा दिए थे. मोटेशन फिर रद्द हो गया. दो कट्टा का रद्द नहीं हुआ और उसका रजिस्ट्री हो गया.
महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया: नवगछिया के डीएसपी मुख्यालय, सुनील कुमार पांडे बताया कि सीओ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को सीओ के रूम से बरामद किया गया है. महिला का फोन आया था की वहां उसके साथ गलत हो रहा है. वहां पुलिस मौके से सीओ को गिरफ्तार किया गया. एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करेगी. महिला ने बताया है कि कुछ जमीन मोटेशन का काम था, उसी के संबध में आई थी. उसी समय उसके साथ गलत किया गया.