ETV Bharat / state

भागलपुरः लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे SP

सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब एक बाइक पर एक ही आदमी के चलने का आदेश जारी किया है. जो व्यक्ति दो चल रहे हैं, उससे फाइन वसूली जा रही है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:46 PM IST

भागलपुरः जिले में लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसके लिए जिले के एसएसपी और डीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सोमवार को सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज कचहरी चौक के पास सड़क पर उतर कर बेवजह घूम रहे लोगों को दंडित किया. साथ ही एक बाइक पर दो सवार लोगों को भी पकड़ा और उनसे फाइन लेकर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.

लॉक डाउन का सख्ती से पालन
आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 12 तारीख को एक नोटिस जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब एक बाइक पर एक ही लोग जा सकते हैं. एक बाइक पर दो लोग बैठे हों तो उससे फाइन लिया जाए और बिना मास्क लगाए चल रहे लोगों को भी दंडित किया जाए. ऐसे लोगों को पकड़कर फाइन किया जाए. जिसके बाद पूरे जिले भर में सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों का चालान काटा गया. यही नहीं बिना मास्क के चल रहे लोगों को भी पकड़ा गया, हालांकि उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क नहीं पहनने वालों को किया जा रहा दंडित
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब एक बाइक पर एक ही आदमी चलने का आदेश जारी किया है. जो व्यक्ति दो चल रहे हैं, उसे पकड़कर फाइन किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि 4 पहिया वाहन पर भी चालक के अलावा दो ही लोग बैठकर जा सकते हैं. तीसरा होने पर उन्हें फाइन किया जाएगा. इसके अलावा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को भी दंडित किया जा रहा है.

बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है. लॉक डाउन के बीसवें दिन भागलपुर जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. यह आदेश बाइक सवार और कार सवार व्यक्ति के लिए था. जिसके बारे में जिलाधिकारी को जानकारी मिल रही थी कि एक बाइक पर बिना वजह के लोग घूम रहे हैं.

भागलपुरः जिले में लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसके लिए जिले के एसएसपी और डीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सोमवार को सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज कचहरी चौक के पास सड़क पर उतर कर बेवजह घूम रहे लोगों को दंडित किया. साथ ही एक बाइक पर दो सवार लोगों को भी पकड़ा और उनसे फाइन लेकर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.

लॉक डाउन का सख्ती से पालन
आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 12 तारीख को एक नोटिस जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब एक बाइक पर एक ही लोग जा सकते हैं. एक बाइक पर दो लोग बैठे हों तो उससे फाइन लिया जाए और बिना मास्क लगाए चल रहे लोगों को भी दंडित किया जाए. ऐसे लोगों को पकड़कर फाइन किया जाए. जिसके बाद पूरे जिले भर में सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों का चालान काटा गया. यही नहीं बिना मास्क के चल रहे लोगों को भी पकड़ा गया, हालांकि उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क नहीं पहनने वालों को किया जा रहा दंडित
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब एक बाइक पर एक ही आदमी चलने का आदेश जारी किया है. जो व्यक्ति दो चल रहे हैं, उसे पकड़कर फाइन किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि 4 पहिया वाहन पर भी चालक के अलावा दो ही लोग बैठकर जा सकते हैं. तीसरा होने पर उन्हें फाइन किया जाएगा. इसके अलावा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को भी दंडित किया जा रहा है.

बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है. लॉक डाउन के बीसवें दिन भागलपुर जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. यह आदेश बाइक सवार और कार सवार व्यक्ति के लिए था. जिसके बारे में जिलाधिकारी को जानकारी मिल रही थी कि एक बाइक पर बिना वजह के लोग घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.