भागलपुरः जिले में होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. साथ ही इस मौके पर शराब का सेवन न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस अभियान चलाकर लगातार शराब बरामद कर रही है. पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने सभी थानाध्यक्षों को होली पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.
अभियान चलाकर की जा रही छापेमारी
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि होली मस्ती का त्यौहार है. इस मौके पर लोग शराब का सेवन कर सकते हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इसको लेकर पुलिस ने भी मुकम्मल तैयारी की है. शराब तस्कर और अवैध शराब बरामदगी को लेकर लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. जिससे अवैध शराब का आवागमन और बिक्री न हो.
थानेदार के उपर की जाएगी कार्रवाई
सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि यदि किसी थाने में अभी शराब बरामद नहीं होती है और होली के मौके पर शराब की वजह से वहां कोई घटना घटती है तो इसके लिए थानेदार के उपर कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी ने कहा कि इस बार भी हर साल की तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार विशेष तौर पर चौक चौराहों पर पुलिस बल को सादे लिवास में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें वीडियो कैमरा भी दिया गया है, जिससे वे हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेंगे.