भागलपुर(नवगछिया): बिहार महासमर 2020 के दूसरे और तीसरे चरणों के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. इस क्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखाई दिए.
लोजपा उम्मीदवार सुरेश भगत के समर्थन में चिराग पासवान ने नवगछिया के पकड़ा गांव में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के रुझानों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकाबला एकतरफा हो गया है, हमारी पार्टी के सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र से भारी मतों से जीत रहे हैं.
जंगलराज और सुशासन राज पर साधा निशाना
चिराग पासवान कहा कि यह चुनाव बिहार के अगले 50 साल का भविष्य तय करने वाला है. यह चुनाव निर्धारित करेगा कि अगले वर्षों में बिहार का विकास कैसा होगा .पूर्व में हमने 30 सालों को बर्बाद कर दिया है. 30 सालों में हमने 15 साल जंगलराज देखा, तो वहीं 15 साल को सुशासन राज देखा. साथ ही चिराग पासवान ने अपने सभा को संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून की सख्ती से पालन ना करने और सात निश्चय योजना पर सवाल उठाए.
मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
चिराग ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की युवा विरोधी सोच है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार में कोई कारखाना नहीं खुल सकता, क्योंकि बिहार में समुद्र किनारा नहीं है. उन्होने कहा कि यह झूठे वादों की सरकार है.