भागलपुरः जिले में ओवरलोडेड ट्रकों के कारण विक्रमशिला पुल काफी खतरनाक हो गया है. इसको देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने डीटीओ को निर्देश दिया कि भागलपुर जिला में ओवरलोडेड वाहनों को जब्त करें. इसी को देखते हुए परबत्ता थाना क्षेत्र में डीटीओ ने दो ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर परबत्ता थाना को दे दिया.
दो ओवरलोडेड ट्रक जब्त
इस बाबत डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है. डीएम के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके बाद नवगछिया बांका से दो ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया.
डीएम के आदेश पर चलाया गया चेकिंग अभियान
वहीं, डीटीओ ने बताया कि अभी नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में दो ट्रक जब्त हुई है, जो ओवरलोडेड थी. इसे परबत्ता थाना के संरक्षण में रख दिया गया है. समुचित फाइन के बाद इसे छोड़ दिया जाएगा.