ETV Bharat / state

कॉलेज की छत पर BA पार्ट वन की परीक्षा, जमकर हुई नकल, परीक्षा नियंत्रक बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे - भागलपुर में परीक्षा में नकल

बिहार में परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया गया. इसकी झलक भागलपुर के नवगछिया में देखने को मिली, जहां कॉलेज की छत पर बीए पार्ट वन की परीक्षा ली जा रही थी. छत पर दरी बिछाकर बेतरतीबी से बच्चों को बैठा दिया गया था और मोबाइल व अन्य साधनों से परीक्षार्थियों को नकल करने की खुली छूट दे दी गई थी. इसका एक वीडियो सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 7:24 PM IST

देखें वीडियो

भागलपुर : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते परीक्षा का कैसे मजाक बनाया जाता है, इसकी बानगी भागलपुर से सटे नवगछिया में देखने को मिली. नवगछिया के एक कॉलेज में बीए पार्ट-वन की परीक्षा हो रही थी. परीक्षा में विद्यार्थियों को कॉलेज की छत पर दरी पर बैठाया गया था और बच्चे जैसे तैसे बेतरतीबी से एक दूसरे की कॉपी देखकर परीक्षा दे रहे थे. सभी के पास उनके मोबाइल रखे हुए थे और नकल करने की जैसे खुली छूट मिली हुई थी. यह परीक्षा तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के तहत संचालित की गई थी.

टीएमबीयू के तहत संचालित की गई पार्ट वन की परीक्षा : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बुधवार को स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ने खुले मैदान और छत पर दरी पर बैठ कर परीक्षा दी. यहां नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है. स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी. बुधवार को पहली पाली में डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा थी.

खुलेआम नकल करते दिखे परीक्षार्थी : पहले दिन 1600 विद्यार्थियों ने खुले आसमान के नीचे परीक्षा दी. दूसरी पाली में कम्यूनिकेशन इन लाइफ की परीक्षा थी. इसमें 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. विद्यार्थियों ने नकल भी जमकर की. कोई किताब तो कोई मोबाइल और नोट्स से नकल कर रहा था. वीक्षक भी विद्यार्थियों की मदद करते नजर आए. बाहर और छत पर बैठे हुए छात्र-छात्राएं इस तरह से परीक्षा दे रहे थे कि लग ही नहीं रहा था कि कॉलेज में परीक्षा दे रहे हैं.

इस बेतरतीब परीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह से छात्र और छात्राएं खुले छत पर बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं और सभी मोबाइल और नोट्स से नकल करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर परीक्षा के नाम पर नवगछिया में मजाक दिखा.

"इस संदर्भ में भ्रम है. वस्तुतः बात यह है कि उस दिन काफी ठंड थी. बच्चों को रूम में काफी परेशानी हो रही थी. वो इलाका दियारा का है. कोसी और गंगा के बीच का इलाका है. इसलिए ठंड ज्यादा होती है. 10 छात्र ही ऐसे थे, जो छत पर जाकर बैठे थे. 13 और 16 को फिर परीक्षा है. हम जांच करेंगे. वैसी कोई बात होती है तो कार्रवाई करेंगे."- आनंद झा, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू

ये भी पढ़ें : Vaishali News: बीए परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कदाचार मुक्त परीक्षा पर उठ रहा सवाल

देखें वीडियो

भागलपुर : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते परीक्षा का कैसे मजाक बनाया जाता है, इसकी बानगी भागलपुर से सटे नवगछिया में देखने को मिली. नवगछिया के एक कॉलेज में बीए पार्ट-वन की परीक्षा हो रही थी. परीक्षा में विद्यार्थियों को कॉलेज की छत पर दरी पर बैठाया गया था और बच्चे जैसे तैसे बेतरतीबी से एक दूसरे की कॉपी देखकर परीक्षा दे रहे थे. सभी के पास उनके मोबाइल रखे हुए थे और नकल करने की जैसे खुली छूट मिली हुई थी. यह परीक्षा तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के तहत संचालित की गई थी.

टीएमबीयू के तहत संचालित की गई पार्ट वन की परीक्षा : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बुधवार को स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ने खुले मैदान और छत पर दरी पर बैठ कर परीक्षा दी. यहां नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है. स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी. बुधवार को पहली पाली में डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा थी.

खुलेआम नकल करते दिखे परीक्षार्थी : पहले दिन 1600 विद्यार्थियों ने खुले आसमान के नीचे परीक्षा दी. दूसरी पाली में कम्यूनिकेशन इन लाइफ की परीक्षा थी. इसमें 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. विद्यार्थियों ने नकल भी जमकर की. कोई किताब तो कोई मोबाइल और नोट्स से नकल कर रहा था. वीक्षक भी विद्यार्थियों की मदद करते नजर आए. बाहर और छत पर बैठे हुए छात्र-छात्राएं इस तरह से परीक्षा दे रहे थे कि लग ही नहीं रहा था कि कॉलेज में परीक्षा दे रहे हैं.

इस बेतरतीब परीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह से छात्र और छात्राएं खुले छत पर बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं और सभी मोबाइल और नोट्स से नकल करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर परीक्षा के नाम पर नवगछिया में मजाक दिखा.

"इस संदर्भ में भ्रम है. वस्तुतः बात यह है कि उस दिन काफी ठंड थी. बच्चों को रूम में काफी परेशानी हो रही थी. वो इलाका दियारा का है. कोसी और गंगा के बीच का इलाका है. इसलिए ठंड ज्यादा होती है. 10 छात्र ही ऐसे थे, जो छत पर जाकर बैठे थे. 13 और 16 को फिर परीक्षा है. हम जांच करेंगे. वैसी कोई बात होती है तो कार्रवाई करेंगे."- आनंद झा, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू

ये भी पढ़ें : Vaishali News: बीए परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कदाचार मुक्त परीक्षा पर उठ रहा सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.