भागलपुर: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने जिले के मारवाड़ी कॉलेज में रूसा के फंड से बनने वाले लाइब्रेरी और कॉमन रूम का शिलान्यास किया. इस भवन के निर्माण में एक करोड़ 40 लाख की लागत आएगी, रूसा से 25 फीसदी राशि कॉलेज को मिल चुकी है, शेष राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र के बाद मिलेगी.
इस भवन के निर्माण से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा. कुलपति के कॉलेज पहुंचते ही एनसीसी के कैडरों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज विश्वविद्यालय का अग्रणी महाविद्यालय है. इसके विकास में सब का समेकित सहयोग आवश्यक है. रूसा के सहयोग से कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी और कॉमन रूम के निर्माण की पहल सराहनीय है, इससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में ये महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, साथ ही आधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण से छात्रों और शिक्षकों को अध्ययन और अध्यापन कार्य में काफी सहूलियत होगी.
दर्जनों कर्मी रहे उपस्थित
वहीं, कुलपति ने खुद से ईंट और सीमेंट की सामग्री डालकर कंस्ट्रक्शन वर्क का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कुलपति ने कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन महिला विंग के आलीशान बिल्डिंग को देखकर प्रशंसा भी की. इस मौके पर रूसा के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में महाविद्यालय के कर्मी उपस्थित रहे.