ETV Bharat / state

Census 2021: फॉर्म पहुंचा भागलपुर, जल्द शुरू होगी जनगणना

पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सुमन ने बताया कि भागलपुर के प्रधान डाकघर को 8 जिलों का 'जनगणना फॉर्म कलेक्टर' बनाया गया है. यहां एक ट्रक में 598, दूसरे में 599 और तीसरे ट्रक में 1000 के करीब जनगणना सामग्री का बॉक्स पहुंचा है. यहां से सभी जिले के प्रखंड मुख्यालय तक सारी सामग्री पहुंचायी जाएगी.

भागलपुर
जनगणना का फॉर्म पहुंचा भागलपुर
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:16 AM IST

भागलपुर: जिले में करीब 2400 बॉक्स जनगणना का फॉर्म लेकर तीन ट्रक प्रधान डाकघर पहुंच गया है. भागलपुर के प्रधान डाकघर को 8 जिलों का 'जनगणना फॉर्म कलेक्टर' बनाया गया है. यहां से सभी 8 जिले के प्रखंड तक जनगणना सामग्री पहुंचाई जाएगी, जिसके बाद जनगणना का कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें ...देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति

बता दें कि तीन ट्रक में अहमदाबाद और झांसी से भागलपुर जनगणना का सामग्री पहुंचा है. प्रधान डाकघर में पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सुमन की मौजूदगी में सारे जनगणना सामग्री के बॉक्स को उतारकर सुरक्षित रखा गया, जबकि जनगणना सामग्री की निगरानी के लिए प्रधान डाकघर के कर्मचारी और डाक अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें ...10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

'भागलपुर के प्रधान डाकघर को 8 जिले का 'जनगणना फॉर्म कलेक्टर' बनाया है. यहां तीन ट्रक में एक ट्रक में 598 दूसरे में 599 और तीसरे ट्रक में 1000 के करीब जनगणना सामग्री का बॉक्स पहुंचा है. यहां से सभी जिले के प्रखंड मुख्यालय तक सारा सामग्री पहुंचायी जायेगी'.- सुनील कुमार सुमन, पोस्ट मास्टर

भागलपुर के प्रधान डाकघर में जनगणना का सामग्री बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया और सहरसा जिले का पहुंचा है. यहां से सभी जिले के प्रखंड मुख्यालय तक भेजा जाएगा.

भागलपुर: जिले में करीब 2400 बॉक्स जनगणना का फॉर्म लेकर तीन ट्रक प्रधान डाकघर पहुंच गया है. भागलपुर के प्रधान डाकघर को 8 जिलों का 'जनगणना फॉर्म कलेक्टर' बनाया गया है. यहां से सभी 8 जिले के प्रखंड तक जनगणना सामग्री पहुंचाई जाएगी, जिसके बाद जनगणना का कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें ...देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति

बता दें कि तीन ट्रक में अहमदाबाद और झांसी से भागलपुर जनगणना का सामग्री पहुंचा है. प्रधान डाकघर में पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सुमन की मौजूदगी में सारे जनगणना सामग्री के बॉक्स को उतारकर सुरक्षित रखा गया, जबकि जनगणना सामग्री की निगरानी के लिए प्रधान डाकघर के कर्मचारी और डाक अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें ...10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

'भागलपुर के प्रधान डाकघर को 8 जिले का 'जनगणना फॉर्म कलेक्टर' बनाया है. यहां तीन ट्रक में एक ट्रक में 598 दूसरे में 599 और तीसरे ट्रक में 1000 के करीब जनगणना सामग्री का बॉक्स पहुंचा है. यहां से सभी जिले के प्रखंड मुख्यालय तक सारा सामग्री पहुंचायी जायेगी'.- सुनील कुमार सुमन, पोस्ट मास्टर

भागलपुर के प्रधान डाकघर में जनगणना का सामग्री बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया और सहरसा जिले का पहुंचा है. यहां से सभी जिले के प्रखंड मुख्यालय तक भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.