ETV Bharat / state

ट्रेन में सफर करते सांड का Video वायरल, भागलपुर EMU पैसेंजर ट्रेन की तस्वीर - रेलगाड़ी में सांड

बिहार के भागलपुर में ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में एक सांड सफर (bull interred in Train) कर रहा था. सांड को अपने बीच में पाकर रेल यात्री डर गए. गनीमत रही कि उसकी रस्सी ट्रेन की सीट में बंधी और सांड शांति से ट्रेन में खड़ा था और हाईस्पीड का आनंद ले रहा था. किसी यात्री ने हिम्मत कर सांड को नीचे उतारा तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. पढ़ें पूरी खबर-

Bhagalpur viral video
ट्रेन में सफर करता सांड की वायरल तस्वीर
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 3:15 PM IST

भागलपुर: अभी तक बिहार से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में दूध के कनस्तर, साइकिल, मोटरसाइकिल और घास का बोझा लेकर यात्रा करने वालों को तो आपने देखा होगा, लेकिन इस बार बिहार की एक पैसेंजर ट्रेन में सांड के सफर करने की तस्वीर वायरल (Bhagalpur viral video) हो रही है. मामला भागलपुर EMU पैसेंजर ट्रेन का है. जहां ट्रेन में घुसते ही सवारियों का सामना सांड से होता है. सांड एक रस्सी में बंधा हुआ था. ट्रेन में सांड को (Bhagalpur EMU Passenger) सफर करता देख ट्रेन में सवार पैसेंजर भी चकरा गए. एक बार तो यात्रियों को भी यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन सांड का पगहा (रस्सी) पैसेंजर ट्रेन की सीट से बंधा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि कोई सांड को ट्रेन में चढ़ाकर खुद उतर गया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सांड ने शख्स को हवा में उछाला, कमजोर दिल वाले न देखें

EMU पैसेंजर में सांड: दरअसल जमालपुर-साहिबगंज ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में आमलोगों के साथ एक सांड भी सवारी करते दिखा. इस दौरान यात्री सफर कर रहे सांड के साथ सेल्फी ले रहे थे. कुछ डर के मारे दूर खड़े थे. साथ ही रेलवे विभाग को कोस रहे थे. यात्री यही कहते नजर आ रहे थे कि कैसे सांड को ट्रेन के अंदर घुसाया गया. घुस भी गया तो अभी तक उसे किसी ने उतारा क्यों नहीं. अगर सांड किसी पर अटैक कर दे तो यात्रियों का क्या होगा. बहरहाल ऐसा हुआ नहीं और सांड भी अपनी मस्ती में हाईस्पीड का आनंद ले रहा था. सांड की ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दहशत में यात्री: ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में सांड को देखकर यात्री दहशत में थे. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. जमालपुर से साहिबगंज जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन मिर्जाचौकी स्टेशन पर रुकी. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने सांड को बोगी में चढ़ा दिया और सीट से उसकी रस्सी बांधकर उतर गए. उनकी इस हरकत को देख रहे एक पूर्व सैनिक भूलन दूबे भी बोगी में चढ़ गए और सावधानी से सांड की रस्सी खोलकर नीचे उतारा.

सांड से तंग आकर स्थानीय लोगों ने ट्रेन में चढ़ाया: पूर्व सैनिक ने शरारती तत्वों को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन वो भाग गए. सांड को बोगी में बांधने के बाद लोगों ने कहा कि मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक की लापरवाही की वजह से इस तरह के मामले सामने आते हैं. रेलवे पशासन को ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं कुछ यात्रियों को कहना है कि सांड स्थानीय बाजार में लोगों को परेशान करता था. वह शब्जी और फल बेचने वालों की सब्जियां और फल खा जाता था, लोगों के पीछे दौड़ जाता था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर ट्रेन में बांध दिया ताकि वह कहीं दूर दूसरी जगह चला जाए.

भागलपुर: अभी तक बिहार से गुजरने वाली रेलगाड़ियों में दूध के कनस्तर, साइकिल, मोटरसाइकिल और घास का बोझा लेकर यात्रा करने वालों को तो आपने देखा होगा, लेकिन इस बार बिहार की एक पैसेंजर ट्रेन में सांड के सफर करने की तस्वीर वायरल (Bhagalpur viral video) हो रही है. मामला भागलपुर EMU पैसेंजर ट्रेन का है. जहां ट्रेन में घुसते ही सवारियों का सामना सांड से होता है. सांड एक रस्सी में बंधा हुआ था. ट्रेन में सांड को (Bhagalpur EMU Passenger) सफर करता देख ट्रेन में सवार पैसेंजर भी चकरा गए. एक बार तो यात्रियों को भी यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन सांड का पगहा (रस्सी) पैसेंजर ट्रेन की सीट से बंधा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि कोई सांड को ट्रेन में चढ़ाकर खुद उतर गया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सांड ने शख्स को हवा में उछाला, कमजोर दिल वाले न देखें

EMU पैसेंजर में सांड: दरअसल जमालपुर-साहिबगंज ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में आमलोगों के साथ एक सांड भी सवारी करते दिखा. इस दौरान यात्री सफर कर रहे सांड के साथ सेल्फी ले रहे थे. कुछ डर के मारे दूर खड़े थे. साथ ही रेलवे विभाग को कोस रहे थे. यात्री यही कहते नजर आ रहे थे कि कैसे सांड को ट्रेन के अंदर घुसाया गया. घुस भी गया तो अभी तक उसे किसी ने उतारा क्यों नहीं. अगर सांड किसी पर अटैक कर दे तो यात्रियों का क्या होगा. बहरहाल ऐसा हुआ नहीं और सांड भी अपनी मस्ती में हाईस्पीड का आनंद ले रहा था. सांड की ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दहशत में यात्री: ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में सांड को देखकर यात्री दहशत में थे. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. जमालपुर से साहिबगंज जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन मिर्जाचौकी स्टेशन पर रुकी. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने सांड को बोगी में चढ़ा दिया और सीट से उसकी रस्सी बांधकर उतर गए. उनकी इस हरकत को देख रहे एक पूर्व सैनिक भूलन दूबे भी बोगी में चढ़ गए और सावधानी से सांड की रस्सी खोलकर नीचे उतारा.

सांड से तंग आकर स्थानीय लोगों ने ट्रेन में चढ़ाया: पूर्व सैनिक ने शरारती तत्वों को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन वो भाग गए. सांड को बोगी में बांधने के बाद लोगों ने कहा कि मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक की लापरवाही की वजह से इस तरह के मामले सामने आते हैं. रेलवे पशासन को ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं कुछ यात्रियों को कहना है कि सांड स्थानीय बाजार में लोगों को परेशान करता था. वह शब्जी और फल बेचने वालों की सब्जियां और फल खा जाता था, लोगों के पीछे दौड़ जाता था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर ट्रेन में बांध दिया ताकि वह कहीं दूर दूसरी जगह चला जाए.

Last Updated : Aug 4, 2022, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.