ETV Bharat / state

VIDEO: भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला जिंदा बम, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड की टीम - Bomb recovered from Bhagalpur

बिहार के भागलपुर में बम बरामद हुआ है. जोगसर ओपी क्षेत्र के बूढ़ानाथ मंदिर के पास से बम बरामद किया गया है. बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला जिंदा बम
बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला जिंदा बम
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 2:04 PM IST

भागलपुर: बिहार का भागलपुर बारूद (Bomb recovered from Bhagalpur) की ढेर पर है. यहां आए दिन कूड़े पर या कहीं अन्य जगहों पर रखे बम बरामद हो रहे हैं. कभी-कभी बम ब्लास्ट भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में जोगसर ओपी क्षेत्र में स्थित बूढ़ानाथ मंदिर के पास बम मिलने की खबर आई है. इससे पहले भागलपुर के नाथनगर इलाके के नूरपुर में बम धमाका हुआ था.

ये भी पढ़ें-भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका.. कूड़े के ढेर पर रखा बम फटा

बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला बम: जोगसर ओपी क्षेत्र के बूढ़ानाथ मंदिर के पास बम मिलने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जिले के कई इलाकों में लगातार बम बरामद या फटने के बाद से कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

मौके पर पहुंचे एसएसपी: भागलपुर नगर निगम के पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए जाते हैं, अगर वहां बम मिल जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी बाबूराम मौके पर पहुंचे और इलाके का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही डॉग स्क्वॉयड की टीम भी बूढ़ानाथ के लिए रवाना हो चुकी है.

21 फरवरी 2021 को भी मिला था बम : भागलपुर में हुआ यह कोई पहला बम ब्लास्ट नहीं है. अभी काजवली चक में धमाका हुए महिना भी नहीं हुआ कि फिर से बम मिल गया. इससे पहले भी 21 फरवरी 2021 को रेलवे स्टेशन के पास से बम बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार भागलपुर के नाथ नगर रेलवे स्टेशन पर 21 फरवरी को मिले बम का सेबी से कनेक्शन बताया गया था. क्योंकि उस समय बम के पास एक पर्स भी बरामद हुआ था, जिसमें आतंकी गतिविधियों का जिक्र है था. इस बम का कनेक्शन किन लोगों से है वर्तमान में वह कहां हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. उस शक्तिशाली बम को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया था, जिसमें डेटोनेटर लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें-धमाकों से दहल रही बिहार की 'सिल्क सिटी', चार महीन में हो चुकी हैं 20 मौतें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार का भागलपुर बारूद (Bomb recovered from Bhagalpur) की ढेर पर है. यहां आए दिन कूड़े पर या कहीं अन्य जगहों पर रखे बम बरामद हो रहे हैं. कभी-कभी बम ब्लास्ट भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में जोगसर ओपी क्षेत्र में स्थित बूढ़ानाथ मंदिर के पास बम मिलने की खबर आई है. इससे पहले भागलपुर के नाथनगर इलाके के नूरपुर में बम धमाका हुआ था.

ये भी पढ़ें-भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका.. कूड़े के ढेर पर रखा बम फटा

बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला बम: जोगसर ओपी क्षेत्र के बूढ़ानाथ मंदिर के पास बम मिलने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जिले के कई इलाकों में लगातार बम बरामद या फटने के बाद से कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

मौके पर पहुंचे एसएसपी: भागलपुर नगर निगम के पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए जाते हैं, अगर वहां बम मिल जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी बाबूराम मौके पर पहुंचे और इलाके का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही डॉग स्क्वॉयड की टीम भी बूढ़ानाथ के लिए रवाना हो चुकी है.

21 फरवरी 2021 को भी मिला था बम : भागलपुर में हुआ यह कोई पहला बम ब्लास्ट नहीं है. अभी काजवली चक में धमाका हुए महिना भी नहीं हुआ कि फिर से बम मिल गया. इससे पहले भी 21 फरवरी 2021 को रेलवे स्टेशन के पास से बम बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार भागलपुर के नाथ नगर रेलवे स्टेशन पर 21 फरवरी को मिले बम का सेबी से कनेक्शन बताया गया था. क्योंकि उस समय बम के पास एक पर्स भी बरामद हुआ था, जिसमें आतंकी गतिविधियों का जिक्र है था. इस बम का कनेक्शन किन लोगों से है वर्तमान में वह कहां हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. उस शक्तिशाली बम को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया था, जिसमें डेटोनेटर लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें-धमाकों से दहल रही बिहार की 'सिल्क सिटी', चार महीन में हो चुकी हैं 20 मौतें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 4, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.