ETV Bharat / state

भागलपुर का राजेश महतो साहिबगंज गया था ससुराल, गंगा नदी में नाव डूबी और हो गयी मौत - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में डेंगी नाव पलटने से दो लोगों की मौत गंगा में डुबने से हुई (Boat accident in river Ganga). 30 वर्षीय युवक बिहार के कहलगांव और 10 वर्षीय बालक साहिबगंज का रहने वाला है. दोनों के शव को गंगा से निकाल लिया गया है.

sahibganj
sahibganj
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:42 PM IST

साहिबगंज/भागलपुर : गेंहू में पानी पटाने के लिए जा रहे एक ही परिवार के दो लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई (Boat accident in river Ganga). डेंगी नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार होने से असंतुलित हो गई. जिससे नाव पलट गई. नाव में सवार दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में हवलदार की सड़क हादसे में मौत

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर मकईटोला की है. डूबने वालों में प्रदीप चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार व 30 वर्षीय राजेश महतो शामिल हैं. राजेश महतो भागलपुर के कहलगांव का रहनेवाला था. वो अपने ससुराल आया था. दोनों खेत में पानी पटाने के लिए दियारा जा रहे था. इसी क्रम में डेंगी नाव पलट गई और दोनों गंगा में समा गए. आसपास के लोगों ने यह देख शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण जुटे और दोनों की खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर बाद दोनों के शवों को निकाल लिया गया.

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने एएसआइ प्रमोद कुमार को घटनास्थल पर भेजा. हालांकि थाना से घटनास्थल की दूरी काफी अधिक होने की वजह से पुलिस को वहां पहुंचने में देर हुई. दोनों का शव लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर शाम को पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. दोनों परिवार काफी गरीब हैं. दोनों के पास पैसा नहीं है कि शव को घर तक किसी वाहन से लेकर जाए. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएस रामदेव पासवान को समस्या से रुबरु कराया. सीएस ने दोनों के शव को घर तक पहुंचाने के लिए अनुमति दे दी.

मृतक राजेश महतो को दो बेटी और एक बेटा है. साहिबगंज में हर साल गंगा में डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति में एनडीआरएफ की टीम की स्थाई रुप से कैंप की मांग की जाती रही है, लेकिन उपायुक्त के आदेश के बाद भी केन्द्र सरकार की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है.

साहिबगंज/भागलपुर : गेंहू में पानी पटाने के लिए जा रहे एक ही परिवार के दो लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई (Boat accident in river Ganga). डेंगी नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार होने से असंतुलित हो गई. जिससे नाव पलट गई. नाव में सवार दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में हवलदार की सड़क हादसे में मौत

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर मकईटोला की है. डूबने वालों में प्रदीप चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार व 30 वर्षीय राजेश महतो शामिल हैं. राजेश महतो भागलपुर के कहलगांव का रहनेवाला था. वो अपने ससुराल आया था. दोनों खेत में पानी पटाने के लिए दियारा जा रहे था. इसी क्रम में डेंगी नाव पलट गई और दोनों गंगा में समा गए. आसपास के लोगों ने यह देख शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण जुटे और दोनों की खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर बाद दोनों के शवों को निकाल लिया गया.

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने एएसआइ प्रमोद कुमार को घटनास्थल पर भेजा. हालांकि थाना से घटनास्थल की दूरी काफी अधिक होने की वजह से पुलिस को वहां पहुंचने में देर हुई. दोनों का शव लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर शाम को पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. दोनों परिवार काफी गरीब हैं. दोनों के पास पैसा नहीं है कि शव को घर तक किसी वाहन से लेकर जाए. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएस रामदेव पासवान को समस्या से रुबरु कराया. सीएस ने दोनों के शव को घर तक पहुंचाने के लिए अनुमति दे दी.

मृतक राजेश महतो को दो बेटी और एक बेटा है. साहिबगंज में हर साल गंगा में डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति में एनडीआरएफ की टीम की स्थाई रुप से कैंप की मांग की जाती रही है, लेकिन उपायुक्त के आदेश के बाद भी केन्द्र सरकार की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.