भागलपुर: जिले के लेहरी टोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई. इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर में दर्जनभर मेडिकल टीम के लोग शामिल रहे. दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर सुभाष चंद्र बोस को याद किया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के संयोजक अरविंद नारायण भारती ने बताया कि रक्तदान करने के लिए लगातार लोगों से और युवाओं से संपर्क किया गया था. वहीं, गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर रक्तदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह रक्तदान जरुरतमंद लोगों के लिए किया जा रहा है. साथ ही कहा कि नेता जी ने कहा था कि 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. नेता जी के इन्हीं आदर्श और देश के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि इस रक्त को जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में जमा कराया जाएगा.
इनकी रही मौजूदगी
आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दे रहे थे. कार्यक्रम आरएसएस सहित संघ के अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान करने के लिए घर-घर संपर्क किया गया. इस अवसर पर संतोष कुमार, दीपक कुमार, गिरीश चंद्र झा, अतुल पटेल, नीरज शुक्ला, योगी राजीव मिश्रा, प्यारे हिंद ,अजीत घोष, विष्णु शर्मा, योगेश पांडे, सरोज वर्मा मौजूद रहे.