भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन एसएम कॉलेज और एनएसएस इकाई के बैनर तले किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षिका और शिक्षकों ने रक्तदान किया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने कहा कि मानव की सेवा करना हर धर्म से ऊपर है.
उन्होंने कहा कि लोगों की दूसरों की जान बचाने के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने छात्राओं को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर चिकित्सक डॉ. रेखा झा, रोमा यादव, जसमीन, अनुराधा प्रसाद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ, प्रवीण, मिथिलेश तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रोमा यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एसएम कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर से पहले बच्चों को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर कर आप किसी की जान को बचा सकते हैं. रक्तदान करने के लिए काफी छात्राएं आगे आ रही है.
छात्राओं ने किया रक्तदान
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में जो खून है वह 120 दिन के बाद रुक जाता है. उन्हें बर्बाद होने से पहले ही हमें रक्तदान कर देना चाहिए. इससे किसी की जिंदगी बच सकती है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि सबसे बड़ा दान विद्या दान और रक्तदान है. हमारी छात्राएं रक्तदान कर महादान कर रही हैं. इस बार ब्लड डोनेट करने के लिए काफी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं भी आगे आई हैं.