ETV Bharat / state

VIDEO : BJP के इस विधायक ने पहली सैलरी से खरीदी भैंस, कहा- ये हमारी समृद्धि का साधक - भाजपा विधायक ने खरीदा भैंस

ललन पासवान (Lalan paswan) इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद राजनीति में कूद पड़े. ललन पासवान का कहना है कि उनकी यह तमन्ना थी कि वो अपनी पहली तनख्वाह से एक भैंस खरीदें.

BJP के इस विधायक ने पहली सैलरी से खरीदी भैंस
BJP के इस विधायक ने पहली सैलरी से खरीदी भैंस
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:08 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 2:35 AM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के पीरपैंती आरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान (Mla Lalan Paswan) पहली बार निर्वाचित हुए हैं. ललन पासवान इन दिनों अपने पहले वेतन से भैंस खरीद कर (Buys Buffalo ) चर्चा में हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है. वह पीरपैंती अपने आवास पर भैंस से मिलने के लिए आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ललन पासवान ने कहा कि गाय हमारी माता है तो भैंस हमारी समृद्धि का प्रतीक है. यदि भैंस किसी के पास है तो उसे कभी भी रोजी रोटी की कमी नहीं होगी. यही वजह है कि विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर अपने पहले वेतन से भैंस खरीदने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने भैंस इसका नाम लक्ष्मी रखा है.

ये भी पढ़ें : BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

ललन पासवान ने ईटीवी भारत कहा कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर खरीदी. गाड़ी खरीदने को मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए लोन लिया. उन्होंने कहा कि 12 सालों बाद उनके दरवाजे पर भैंस आया है. पहली तनख्वाह से भैंस खरीद कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि भैंस यदि किसी के घर पर है तो वह कभी भी पैसे के लिए नहीं तरसेंगे. उन्होंने कहा कि 12 भैंस से 10 से 15 लीटर दूध सुबह शाम हो जाता है. जिससे सुबह शाम नकद पैसा भी मिल जाता है. उस पैसे से घर आसानी से चल सकता है.

इसे भी पढ़ें: लालू को 'कटघरे' में खड़ा करने वाले नेता के बारे में जानिए सबकुछ

'बचपन से ही गाय भैंस सहित अन्य पशुओं के प्रति विशेष लगाव है. पहले उनके पास आधे दर्जनभर भैंस हुआ करता था. उनके दूध काफी पसंद हैं. यही वजह है कि भैंस की खरीद की है. मेरे पिता घर की जरूरतों के लिए मनी ऑर्डर कर दिया करते थे. मनीआर्डर आने में समय लगता था. इस दौरान उनके पास 5- 6 भैंस हुआ करते थे. उसके दूध को बेचकर घर चल जाता था.' :- ललन पासवान, पीरपैंती विधायक

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज कराने के बाद बोले ललन पासवान- कानून पर है भरोसा, लालू को मिली सजा

विधायक ललन पासवान ने मिर्जा चौकी से मुंगेर तक एनएच 80 की खराब हालत पर बताया कि नए सिरे से सड़क का टेंडर हो गया है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पीरपैंती के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. भागलपुर मुख्यालय तक जाने के लिए उन्हें ट्रेन के अलावा कोई और साधन उपलब्ध नहीं है . उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने देखा है कि पीरपैंती से भागलपुर सीधी बस सेवा नहीं है. आगे उन्होंने संभावना जताई है कि बस सेवा शुरू की जाएगी.

बता दें कि ललन पासवान इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद राजनीतिक में आए हैं. विधानसभा से लोन लेने के बाद स्कॉर्पियो की खरीद की थी और विधानसभा के शताब्दी दिवस के दिन स्कॉर्पियो की डिलीवरी बिहार विधानसभा परिसर में ही करवाई. उन्होंने पहली कमाई में से ₹51000 राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी दिया है.

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के पीरपैंती आरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान (Mla Lalan Paswan) पहली बार निर्वाचित हुए हैं. ललन पासवान इन दिनों अपने पहले वेतन से भैंस खरीद कर (Buys Buffalo ) चर्चा में हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है. वह पीरपैंती अपने आवास पर भैंस से मिलने के लिए आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ललन पासवान ने कहा कि गाय हमारी माता है तो भैंस हमारी समृद्धि का प्रतीक है. यदि भैंस किसी के पास है तो उसे कभी भी रोजी रोटी की कमी नहीं होगी. यही वजह है कि विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर अपने पहले वेतन से भैंस खरीदने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने भैंस इसका नाम लक्ष्मी रखा है.

ये भी पढ़ें : BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

ललन पासवान ने ईटीवी भारत कहा कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर खरीदी. गाड़ी खरीदने को मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए लोन लिया. उन्होंने कहा कि 12 सालों बाद उनके दरवाजे पर भैंस आया है. पहली तनख्वाह से भैंस खरीद कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि भैंस यदि किसी के घर पर है तो वह कभी भी पैसे के लिए नहीं तरसेंगे. उन्होंने कहा कि 12 भैंस से 10 से 15 लीटर दूध सुबह शाम हो जाता है. जिससे सुबह शाम नकद पैसा भी मिल जाता है. उस पैसे से घर आसानी से चल सकता है.

इसे भी पढ़ें: लालू को 'कटघरे' में खड़ा करने वाले नेता के बारे में जानिए सबकुछ

'बचपन से ही गाय भैंस सहित अन्य पशुओं के प्रति विशेष लगाव है. पहले उनके पास आधे दर्जनभर भैंस हुआ करता था. उनके दूध काफी पसंद हैं. यही वजह है कि भैंस की खरीद की है. मेरे पिता घर की जरूरतों के लिए मनी ऑर्डर कर दिया करते थे. मनीआर्डर आने में समय लगता था. इस दौरान उनके पास 5- 6 भैंस हुआ करते थे. उसके दूध को बेचकर घर चल जाता था.' :- ललन पासवान, पीरपैंती विधायक

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज कराने के बाद बोले ललन पासवान- कानून पर है भरोसा, लालू को मिली सजा

विधायक ललन पासवान ने मिर्जा चौकी से मुंगेर तक एनएच 80 की खराब हालत पर बताया कि नए सिरे से सड़क का टेंडर हो गया है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पीरपैंती के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. भागलपुर मुख्यालय तक जाने के लिए उन्हें ट्रेन के अलावा कोई और साधन उपलब्ध नहीं है . उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने देखा है कि पीरपैंती से भागलपुर सीधी बस सेवा नहीं है. आगे उन्होंने संभावना जताई है कि बस सेवा शुरू की जाएगी.

बता दें कि ललन पासवान इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद राजनीतिक में आए हैं. विधानसभा से लोन लेने के बाद स्कॉर्पियो की खरीद की थी और विधानसभा के शताब्दी दिवस के दिन स्कॉर्पियो की डिलीवरी बिहार विधानसभा परिसर में ही करवाई. उन्होंने पहली कमाई में से ₹51000 राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी दिया है.

Last Updated : Jul 8, 2021, 2:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.