भागलपुरः भागलपुर पुलिस पाठशाला बिहार पुलिस के सिपाही पद पर बहाली के लिए पास हुए अभ्यर्थी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर तैयारी करा रही है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में पुलिस द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वहीं, फरवरी माह में दरोगा बहाली के लिए परीक्षा प्रस्तावित है. उसकी तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए भी ऑनलाइन माध्यम से पीटी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. जिसमें करीब सैकड़ों अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ रहे हैं.
बता दें कि भागलपुर पुलिस 2018 से ही कम्युनिटी पुलिसिंग चला रही है. इसके तहत गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क कराई जाती है.
दरोगा परीक्षा की भी करवाई जा रही है तैयारी
एसएसपी आशीष भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बिहार कांस्टेबल के परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता पास कराने को लेकर ट्रेनिंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह में दरोगा की परीक्षा भी प्रस्तावित है. उसको देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जारी है.
वर्ष 2019 में मिली हैं कई नौकरियां
गौरतलब हो कि 2019 में पुलिस पाठशाला से पढ़कर करीब 50 से ज्यादा प्रतियोगी बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग व अन्य दूसरी परीक्षा में सफल होकर नौकरी के लिए चुने गए हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास कराने के लिए इंस्पेक्टर लेवल के पदाधिकारी अभ्यर्थी को ट्रेनिंग दे रहे हैं.