भागलपुरः तिलकामांझी थाना अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सड़क पर आने जाने वाले लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया.
महिला और पुरुषों की लग गई लाइन
इस मौके पर पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की. पुलिस के जरिए बांटे जा रहे मास्क और सैनिटाइजर लेने के लिए महिला और पुरुषों की लाइन लग गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाइन में खड़े लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की पड़ेगी नींव, मंदिर निर्माण के इतिहास का समस्तीपुर से है गहरा नाता
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जागरुकता और सही सावधानी नहीं बरतने की वजह से वायरस अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग और मास्क पहनना है.
इस मौके पर तिलकामांझी थाने के एसआई भानु प्रताप सिंह एएसआई निर्मला देवी, एसआई निधि कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और तिलकामांझी थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे.