भागलपुर: जिले में नवगछिया पुलिस ने हथियार की खरीद बिक्री करने वाले दो तस्करों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की टीम ने की छापेमारी
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया. जिसमें नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा, बिहपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार और सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सम्मिलित किया गया. जिसके साथ मिलकर छापेमारी किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि तस्कर लोग कामख्या पेट्रोल के पास कबाड़ी की दुकान के पास खड़े है. वहीं, पुलिस को देखकर दो व्यक्ति एक बाइक से भागने लगे जिसका पिछा किया गया. लेकिन वो भागने में सफल रहे. लेकिन वहां पर अन्य दो व्यक्ति कबाड़ी की दुकान के सामने खड़े पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में घिर गए. जिनसे नाम पता पूछा गया तो नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला निवासी मो. अब्बास के पुत्र मिन्टु उर्फ मो. रजी और दूसरे ने नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी साहिल बताया है. मो. मिन्टु और साहिल से अन्य भागे हुए व्यक्ति के बारे में बताया कि एक उजानी के मो. सनो और दुसरा गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र टनटन उर्फ सुधांशु कुमार सिंह है.
पूर्व में भी है अपराधिक इतिहास
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हथियार की खरीद बिक्री में संलिप्त है. जिसमें दोनों मिन्टु उर्फ रजी और साहिल के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्तौल, 4 मैकजीन, 50 राउंड गोली, 2 मोबाइल, 1 बुल्लेट गाड़ी बरामद किया गया है. पकड़ाये हुए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, एसपी ने बताया कि इस पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.