भागलपुर: बिहार के भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को गोलीबारी (Bhagalpur Firing Case) हुई थी. जमीन विवाद को लेकर हुई इस गोलीबारी में जदयू विधायक गोपाल मंडल (FIR On JDU MLA Gopal Mandal) और उनके पुत्र समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच के लिए भागलपुर एएसपी शुभम आर्य (Bhagalpur ASP Shubham Arya) मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विवाद की पृष्ठभूमि जानने के लिए आए थे, ताकि मामले की जांच ठीक ढंग से किया जा सके. फिलहाल सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार: गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप
CCTV फुटेज की तलाश में आई थी पुलिस: एएसपी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेने आई थी, लेकिन फुटेज नहीं मिल सका है. रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस देकर सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में चारों लोगों का नामित किया गया है. जिसमें विधायक गोपाल मंडल और उनका बेटा के नाम भी शामिल हैं. विवाद का कारण और प्रॉपर्टी की पृष्ठभूमि को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
"अभी हम सभी बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं. डीवीआर को प्राप्त करने रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस दिया गया है. उनके द्वारा बताया जा रहा है कि सीसीटीवी नहीं चल रहा था. इस संबंध में जांच की जाएगी. जमीन की पृष्ठभूमि को जानने के लिए घटनास्थल पर आए थे, ताकि विवाद का कारण जाना जा सके. इस मामले में चार लोगों को नामित किया गया है, दो अज्ञात लोग है. जिसमें विधायक गोपाल मंडल और उनके बेटे का नाम शामिल है. जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी" -शुभम आर्य, एएसपी, भागलपुर
मारपीट और फायरिंग में चार लोग हुए थे घायल: दरअसल, कल बीते सोमवार को भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई थी. जिसमें विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष कुमार और उसके दोस्तों के नाम सामने आए थे. विवाद में एक युवक के सिर में गोली भी लगी थी. मारपीट में कुल चार लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि गोली लगने से जख्मी युवक की जमीन पर विधायक गोपाल मंडल बीते बीस दिनों से कब्जा करना चाह रहे थे. विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घायल युवक का की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई थी. जिसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया था.